
कर्नाटक: दिल्ली आने पर मंत्री नई कार से चलेंगे, खर्च होंगे करोड़ों रुपये
क्या है खबर?
कर्नाटक सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंत्रियों के आने पर नई कार खरीदने का प्रस्ताव तैयार किया है, जिससे मंत्री दिल्ली आने पर कारों का उपयोग कर सकें।
इंडिया टुडे के मुताबिक, सरकार ने विधानसभा में रखे पूरक अनुमानों में कारों के लिए 7.44 करोड़ रुपये निवेश करने का प्रस्ताव दिया। इनको दिल्ली में ही खरीदा जाएगा।
रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली में कारें काफी पुरानी हो गई हैं, जिन्हें बदलने की जरूरत है। उनकी जगह नई कारें खरीदी जाएंगी।
प्रस्ताव
33 नई कारें खरीदी जाएंगी
रिपोर्ट के मुताबिक, सितंबर में कर्नाटक के मंत्रियों ने प्रत्येक मंत्री के लिए 33 नई हाइब्रिड कारें खरीदने के लिए 9.9 करोड़ रुपये अलग रखने का प्रस्ताव दिया था।
सरकार ने टोयोटा की हाल ही में लॉन्च हुई हाइब्रिड हाइक्रॉस गाड़ियों को खरीदने का ऑर्डर दिया है, जो फ्लेक्स-फ्यूल इंजन से लैस दुनिया की पहली पूरी तरह से इथेनॉल से चलने वाली कार है।
इस मॉडल को आधिकारिक तौर पर कुछ महीने पहले लॉन्च किया गया था।
सरकार
अभी बेरोजगार युवाओं का भत्ता है बाकी
कारों पर खर्च करने वाली कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार ने मई में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान 5 गारंटी देने का वादा किया था। राहुल गांधी ने पहली कैबिनेट बैठक में इनको देने की बात की थी।
इसमें शक्ति, गृह ज्योति, अन्न भाग्य और गृह लक्ष्मी योजना लागू कर दी गई है।
पांचवां वादा युवा निधि योजना के तहत राज्य के बेरोजगार युवाओं को भत्ता देने का है, जो अभी लागू नहीं हुआ।