कर्नाटक: भाजपा विधायक का बेटा रिश्वत लेते पकड़ा गया, घर से मिले 6 करोड़
क्या है खबर?
कर्नाटक लोकायुक्त टीम ने भाजपा विधायक एम वीरुपक्षप्पा के घर से 6 करोड़ रुपये की नकदी बरामद की है।
विधायक के बेटे प्रशांत को 40 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया था, जिसके बाद विधायक के घर और कार्यालय पर यह छापा मारा गया।
मदल वीरुपक्षप्पा चन्नागिरि विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के विधायक हैं और उनके बेटे प्रशांत बेंगलुरु जल आपूर्ति और सीवरेज बोर्ड (BWSSB) के मुख्य लेखाकार हैं।
रिश्वत
प्रशांत के दफ्तर से बरामद हुए 1.7 करोड़ रुपये
गुरुवार को लोकायुक्त टीम ने प्रशांत के दफ्तर पर छापा मारते हुए उन्हें 40 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा था। प्रशांत अपने पिता के नाम पर ये रिश्वत ले रहा था।
कार्रवाई के बाद टीम ने बयान जारी कर कहा, "कर्नाटक लोकायुक्त की भ्रष्टाचार रोधी शाखा ने भाजपा विधायक मदल विरुपक्षप्पा के पुत्र प्रशांत मदल को 40 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा। उनके कार्यालय से 1.7 करोड़ रुपये से अधिक नकदी भी बरामद की गई।"
टेंडर
टेंडर पास करने के लिए मांगे थे 81 लाख रुपये
लोकायुक्त टीम ने कहा कि उन्हें प्रशांत के बारे में एक शिकायत मिली थी, जिसमें साबुन और डिटर्जेंट बनाने के कच्चे माल के सौदे के लिए एक ठेकेदार से 81 लाख रुपये की रिश्वत मांगी गई थी। इसके बाद प्रशांत को रंगे हाथ पकड़ने की योजना बनाई गई।
मदल विरुपक्षप्पा कर्नाटक साबुन और डिटर्जेंट लिमिटेड (KSDL) के अध्यक्ष थे। विवाद के बाद उन्होंने इस पद से इस्तीफा दे दिया है। ये कंपनी मैसूर का प्रसिद्ध चंदन वाला साबुन बनाती है।
बोम्मई
लोकायुक्त की जांच में हस्तक्षेप नहीं करेंगे- मुख्यमंत्री बोम्मई
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा कि लोकपाल निष्पक्ष होकर मामले की जांच करेगा। उन्होंने भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर विपक्ष पर निशाना साधा।
उन्होंने कहा, "कांग्रेस शासन के दौरान लोकायुक्त भंग होने से भ्रष्टाचार के कई मामले बंद हो गए थे। हमने लोकायुक्त को फिर से स्थापित किया है। हम उन मामलों की जांच करेंगे, जो बंद हो गए थे। लोकायुक्त एक स्वतंत्र संस्था है, जो मामले की स्वतंत्र रूप से जांच करेगी। हम इसमें हस्तक्षेप नहीं करेंगे।"
चुनाव
राज्य में इस साल चुनाव, भ्रष्टाचार बड़ा मुद्दा
कर्नाटक में अप्रैल-मई में विधानसभा चुनाव होने हैं और इसमें भ्रष्टाचार एक बड़ा मुद्दा बना हुआ है। राज्य में विपक्ष राज्य की भाजपा सरकार पर 40 फीसदी कमीशन और टेंडर में रिश्वतखोरी को लेकर हमलावर है।
घटना के बाद कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर लिखा, '40 फीसदी सरकार की लूट बेरोक-टोक जारी है। पहले भाजपा विधायक का बेटा 40 लाख की रिश्वत लेते पकड़ा गया, अब पिता घर से करोड़ों बरामद। भाजपा का भ्रष्ट गठबंधन।'