
कर्नाटक: भाजपा विधायकों ने विधानसभा में बिछाया बिस्तर, रात भर दिया धरना
क्या है खबर?
कर्नाटक में भूमि आवंटन घोटाले का आरोप लगाते हुए भाजपा विधायकों ने बुधवार की रात विधानसभा में बिताई। इस दौरान विधायक सदन के अंदर ही चादर ओढ़े सोते नजर आए। इसमें जनता दल सेक्युलर (JDS) के विधायक भी शामिल हुए।
सोशल मीडिया पर सामने आई तस्वीरों और वीडियो में विधायक कर्नाटक सरकार के खिलाफ गीत गाते और बिस्तर लगाकर सोते नजर आ रहे हैं।
ईटीवी भारत के मुताबिक, विधायकों ने सदन में ही दही, चावल, सांभर और मांसाहारी खाना खाया।
धरना
भाजपा और JDS वाले क्यों दे रहे धरना?
कर्नाटक में विधानसभा सत्र चल रहा है, जिसका शुक्रवार को अंतिम दिन है। ऐसे में बुधवार को भाजपा विधायकों ने मैसूरू शहरी विकास प्राधिकरण (MUDA) के फर्जी जमीन आवंटन पर चर्चा करने की मांग की।
विधानसभा अध्यक्ष की ओर से विपक्षी विधायकों को इस मुद्दे पर चर्चा की अनुमति नहीं दी गई, जिसके बाद विधायकों ने हंगामा शुरू कर दिया।
भाजपा विधायकों का कहना है कि वह तब तक विरोध करेंगे, जब तक इस पर चर्चा की अनुमति नहीं मिलती।
मुद्दा
क्या है जमीन घोटाले का मुद्दा?
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की छवि ईमानदार नेता की है। ऐसे में जब उनकी पत्नी का नाम MUDA लाभार्थी में आया तो भाजपा ने इसे लपक लिया।
दरअसल, सिद्धारमैया की पत्नी 2021 में भाजपा कार्यकाल के दौरान लाभार्थी बनी थीं। उन्हें मैसूर के प्रमुख स्थानों में 38,284 वर्ग फुट भूमि उनकी 3.16 एकड़ जमीन के कथित अवैध अधिग्रहण के मुआवजे के रूप में आवंटित हुई थी।
भाजपा ने मुआवजे की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए घोटाले का आरोप लगाया है।
ट्विटर पोस्ट
कर्नाटक विधानसभा में सोते विधायक
VIDEO | Visuals from Vidhana Soudha in Bengaluru as BJP leaders protest against Congress-led Karnataka government.
— Press Trust of India (@PTI_News) July 24, 2024
The BJP in Karnataka announced on Wednesday that it would stage a "day-and-night" dharna in both the Legislative Assembly and Council. This protest is over not… pic.twitter.com/OQ2AgggevK