कर्नाटक: बेंगलुरु में तेजस्वी सूर्या का मंच पर हुआ विरोध, बैठक छोड़कर भागे
कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में श्रीगुरु राघवेंद्र सहकारी बैंक नियमिता (SGRSBN) के ग्राहकों ने एक सार्वजनिक सभा के दौरान भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या का काफी विरोध किया, जिससे सूर्या को मंच छोड़कर भागना पड़ा। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर आया है, जिसमें लोग खड़े होकर नाराजगी जताते और सूर्या मौके से भागते नजर आ रहे हैं। बैठक में ग्राहकों ने अपने नुकसान की भरपाई में हो रही देरी को लेकर नेताओं से जवाब मांगा था, जिससे अफरा-तफरी मच गई।
समर्थकों पर मारपीट और धक्का-मुक्का का आरोप
मौके पर सहकारी बैंक एसोसिएशन के नेताओं के साथ विचार-मंथन सत्र के दौरान सूर्या और बसवांगुडी विधायक रवि सुब्रमण्यम के समर्थक भी थे। आरोप है कि लोगों के हंगामा करने पर नेताओं के समर्थकों ने उनसे धक्का-मुक्की और मारपीट भी की और उनके अपनी मांग उठाने से रोका गया। घटना को लेकर कांग्रेस ने भी वीडियो साझा किया है। कांग्रेस ने सूर्या पर दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है।
क्या है घोटाले का मामला?
SGRSBN घोटाले का मामला 2020 में सामने आया, जिसमें बैंक के प्रबंधन पर 2,500 करोड़ की हेराफेरी का आरोप था। बैंक में 45,000 से अधिक ग्राहकों ने अपना पैसा जमा किया था। घोटाले के बाद 6 लाख रुपये से अधिक जमा करने वाले 15,000 से अधिक ग्राहकों को मुआवजा नहीं दिया गया। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बैंक की 159 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर ली है। पिछले साल मामले की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) को सौंपी गई थी।