INDIA गठबंधन में शामिल होंगे कमल हासन, 2 दिन में करेंगे आधिकारिक घोषणा
तमिलनाडु में मक्कल निधि मय्यम (MNM) के अध्यक्ष और फिल्म अभिनेता कमल हासन लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी पार्टियों के INDIA गठबंधन में शामिल होंगे। NDTV के मुताबिक, अमेरिका से सोमवार सुबह चेन्नई पहुंचे अभिनेता ने हवाई अड्डे पर पत्रकारों से कहा, "2 दिनों में मैं अच्छी खबर लेकर मिलूंगा। संसद चुनाव के लिए काम अच्छा चल रहा है और हम अच्छे अवसर की उम्मीद कर रहे हैं। गठबंधन के संबंध में, हम 2 दिनों में निर्णय की घोषणा करेंगे।"
MNM को मिल सकती है तमिलनाडु में 1 सीट
ABP न्यूज के मुताबिक, हासन और द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) के प्रमुख एमके स्टालिन बीच बातचीत चल रही है। 19 फरवरी से शुरू हुए बजट सत्र के बाद दोनों के बीच बैठक होगी। INDIA गठबंधन उनको तमिलनाडु में 1 सीट दे सकता है। हासन का मन है कि वह अपने "टॉर्चलाइट" चुनाव निशान के साथ मैदान में उतरें। यह निशान उनको पिछले हफ्ते चुनाव आयोग ने आवंटित किया है। बता दें, 21 फरवरी को MNM का सातवां स्थापना दिवस है।
लोकसभा और विधानसभा चुनाव में क्या रहा MNM का हाल?
हासन ने 2018 में MNM का गठन किया था। इसके बाद उन्होंने 2019 का लोकसभा चुनाव और 2021 का विधानसभा चुनाव लड़ा। लोकसभा चुनाव में 37 सीटों पर उतरी MNM को 13 जगह और 2021 में 180 सीटों में 25 पर तीसरा स्थान मिला। हासन दिसंबर 2022 में तमिलनाडु में भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी के साथ शामिल हुए थे। पिछले दिनों उन्होंने सनातन धर्म पर आपत्तिजनक टिप्पणी से जुड़े विवाद में उदयनिधि स्टालिन का बचाव भी किया था।