लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेगी कमल हासन की पार्टी, DMK के लिए करेगी प्रचार
लोकसभा चुनाव से पहले सुपरस्टार कमल हासन की पार्टी मक्कल नीधि मय्यम (MNM) तमिलनाडु में सत्तारूढ़ DMK के नेतृत्व वाले गठबंधन में शामिल हो गई है। हालांकि, MNM लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेगी और उसे अगले साल राज्यसभा चुनाव में एक सीट दी जाएगी। शनिवार को हासन ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के साथ बैठक के बाद इस फैसले का ऐलान करते हुए कहा कि वो किसी पद के लिए नहीं बल्कि देशहित के लिए इस गठबंधन में आए हैं।
सभी सीटों पर प्रचार करेगी हासन की पार्टी
बताया जा रहा है कि हासन की पार्टी तमिलनाडु की सभी 39 लोकसभा सीटों पर चुनाव प्रचार करेगी। हासन ने पहले ही इसके संकेत दे दिए थे कि वो इस गठबंधन में शामिल होने जा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, DMK ने गठबंधन के अन्य सहयोगियों के लिए सीट बंटवारे पर अंतिम फैसला ले लिया है और जल्द ही कांग्रेस के साथ सीट बंटवारा हो सकता है। तमिलनाडु में कांग्रेस को 10 सीटें मिल सकती हैं।
तमिलनाडु से विपक्ष को बड़ी उम्मीदें
तमिलनाडु में सरकार चला रही DMK कांग्रेस की अहम सहयोगी है और उसने विपक्षी गठबंधन INDIA को अंतिम रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। DMK ने 2019 लोकसभा चुनाव और 2021 में हुए विधानसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन किया था। इस बार उसे फिर से वही प्रदर्शन दोहराने की उम्मीद है। पिछले चुनावों में DMK नेतृत्व वाले गठबंधन ने 39 में से 38 सीटों पर अपना परचम लहराया था। कांग्रेस ने यहां 9 में से 8 सीटें जीती थीं।