अगली खबर
आर्यन की जमानत पर जूही चावला ने तोड़ी चुप्पी, साइन किया था 1 लाख का बॉन्ड
लेखन
दीक्षा शर्मा
Apr 11, 2023
05:22 pm
क्या है खबर?
शाहरुख खान और जूही चावला की दोस्ती 90 के दशक से आज तक बरकरार है। दोनों 'डर', 'पहेली' और 'डुप्लीकेट' समते कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं।
ड्रग मामले में आर्यन खान को जमानत दिलाने में भी जूही ने अहम भूमिका निभाई थी।
इस दौरान वह शाहरुख के लिए मसीहा बनकर उभरीं और उन्होंने आर्यन की गारंटी ली।
अब जूही ने शाहरुख संग अपनी दोस्ती और आर्यन के ड्रग मामले में अपने सहयोग पर चुप्पी तोड़ी है।
बयान
जूही चावला ने कही ये बात
न्यूज18 संग बातचीत के दौरान जूही ने कहा, "हमें नहीं पता था कि ऐसा हो सकता है, लेकिन यह सब उस वक्त पर हुआ, मैं मदद कर सकती थी। मैंने सोचा कि यह मेरे लिए सही काम था।"
गौरतलब है कि जूही आर्यन को जमानत दिलाने के लिए मुंबई सेशन कोर्ट में मौजूद थीं, जहां उन्होंने 1 लाख रुपये के बॉन्ड पर हस्ताक्षर किया और आर्यन की जमानत ली थी।