JDU नेता का बड़ा दावा, कहा- नीतीश कुमार को मिला था प्रधानमंत्री पद का ऑफर
राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के घटक दलों के समर्थन पत्र मिलने के बाद अब नरेंद्र मोदी रविवार (9 जून) को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। इस बीच सियासत से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। NDA में शामिल जनता दल यूनाइटेड (JDU) के मुख्य प्रवक्ता केसी त्यागी ने दावा किया है कि INDIA गठबंधन की ओर से नीतश कुमार को प्रधानमंत्री पद का ऑफर मिला था, लेकिन उन्होंने ठुकरा दिया। आइए पूरी खबर पर नजर डालते हैं।
त्यागी ने क्या किया है दावा?
आजतक की रिपोर्ट के अनुसार, त्यागी ने INDIA गठबंधन के सरकार बनाने के लिए JDU से संपर्क करने के सवाल पर कहा, "हमारे नेता नीतीश कुमार ने किसी भी ऐसी पेशकश को सिरे से नकार दिया है। वरना प्रपोजल तो यहां तक आए हैं कि नीतीश जी प्रधानमंत्री हो जाएं। ऐसे प्रपोजल उन लोगों की ओर से आ रहे हैं, जिन्होंने नीतीश कुमार को INDIA गठबंधन का संयोजक तक बनाने से इनकार कर दिया था, जबकि हम इसके जन्मदाता थे।"
"कांग्रेस के साथ मंच साझा नहीं करना चाहते थे ममता, अखिलेश और केजरीवाल"
त्यागी ने दावा किया, "हमने कांग्रेस पार्टी की राजनीतिक अस्पृश्यता खत्म की थी, नहीं तो अखिलेश यादव, अरविंद केजरीवाल और ममता बनर्जी आदि कांग्रेस के साथ मंच साझा करने को तैयार नहीं थे।" उन्होंने कहा, "जिस तरीके का व्यवहार हमारे नेता और हमारी पार्टी के साथ हुआ, उसी का नतीजा था कि हम INDIA गठबंधन से बाहर आए और NDA में शामिल हुए। इतिहास गवाह है कि उस दिन से ही फिजा बदल गई।"
त्यागी ने नाम बताने से किया इनकार
नीतीश को ऑफर देने वाले नेताओं के नाम पर त्यागी ने कहा, "राजनीति में नाम बताना ठीक नहीं रहता है, लेकिन मैं बहुत जिम्मेदारी से कहता हूं कि इस तरह के प्रपोजल हमारे नेता के पास आए थे।" उन्हाेंने कहा, "विपक्ष के कई शीर्ष नेता नीतीश कुमार से बात करना चाहते थे, लेकिन हमारी पार्टी ने तय किया है कि पीछे झांकने का प्रश्न ही पैदा नहीं होता। हम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में NDA को ही मजबूत करेंगे।"
केंद्र में कैसा होगा बिहार का प्रतिनिधित्व?
नए केंद्रीय मंत्रिमंडल में बिहार और JDU के प्रतिनिधित्व के सवाल पर त्यागी ने कहा, "हमें तो इसी बात की प्रसन्नता है कि जिन्होंने चुनाव से पहले नीतीश और JDU को खारिज कर दिया था, उन्हें जवाब मिल गया। आज हमारे नेता का सम्मान भी पुनर्स्थापित हुआ है और कार्यकर्ताओं की विश्वसनीयता बनी है। जहां तक मंत्रिमंडल का प्रश्न है तो ये प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के बीच में चर्चा का विषय है। उस पर मैं कोई टिप्पणी नहीं करूंगा।"
JDU ने जमाया 12 सीटों पर कब्जा
बता दें कि JDU ने लोकसभा चुनाव में 12 सीटों पर कब्जा जमाया है। भाजपा (240) के बहुतम का आंकड़ा पार न करने पर JDU की NDA के लिए अहमियत काफी बढ़ गई है। ऐसे में उसे केंद्र में अच्छा प्रतिनिधित्व मिलने की संभावना है।