JDU नेता केसी त्यागी ने छोड़ा राष्ट्रीय प्रवक्ता पद, निजी कारणों का दिया हवाला
जनता दल यूनाइटेड (JDU) के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने रविवार को पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता पद से इस्तीफा दे दिया। त्यागी ने पार्टी नेतृत्व को लिखे पत्र में अपने इस्तीफे के लिए व्यक्तिगत कारणों का हवाला दिया, जो बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में सत्ता में है। हालांकि, पार्टी सूत्रों का कहना है कि त्यागी ने यह इस्तीफा विभिन्न मुद्दों पर अपने हालिया बयानों से नेतृत्व की नाराजगी के कारण दिया है।
JDU ने राजीव रंजन प्रसाद को सौपी राष्ट्रीय प्रवक्ता की जिम्मेदारी
केसी त्यागी के इस्तीफे के बाद JDU ने राजीव रंजन प्रसाद को राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किया है। पार्टी की ओर से जारी आदेश में लिखा है, 'JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजीव रंजन प्रसाद को राष्ट्रीय प्रवक्ता के पद पर नियुक्त किया है। केसी त्यागी जो प्रवक्ता के पद पर पार्टी में हैं, उन्होंने निजी कारणों से इस्तीफा दे दिया है।' इस खबर के आने के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चा शुरू हो गई।
त्यागी के बयानों से नाराज बताई जा रही है पार्टी
इंडिया टुडे के अनुसार, पार्टी सूत्रों का आरोप है कि त्यागी ने नेताओं से परामर्श किए बिना कई बयान दिए हैं और उनकी टिप्पणी के कारण राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के भीतर कथित मतभेद की चर्चा है। बता दें कि SC और ST के संबंध में सुप्रीम कोर्ट के फैसले और संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) के तहत लैटरल एंट्री भर्ती के मुद्दों पर त्यागी ने बयान जारी किए थे। कहा जा रहा है पार्टी उन बयानों से खफा थी।