कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल नहीं होगी सहयोगी JDU, बताया यह कारण
जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के समापन समारोह में जनता दल यूनाइडेट (JDU) के पदाधिकारी शामिल नहीं होंगे। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को पत्र लिखकर JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने नागालैंड में उसी दिन से शुरू हो रहे चुनाव अभियान का हवाला देकर यात्रा में शामिल होने में असमर्थता जताई है। बता दें कि खड़गे ने यात्रा के समापन पर 30 जनवरी को 21 विपक्षी पार्टियों के नेताओं को श्रीनगर बुलाया है।
रंजन ने पत्र में क्या कहा?
इंडिया टुडे के मुताबिक, JDU अध्यक्ष ने पत्र में लिखा, "इसमें कोई दो राय नहीं कि देश में लोकतांत्रिक शक्तियों कमजोर हो रही हैं और जिन संवैधानिक संस्थाओं से उम्मीद की जाती है, उन्हें व्यवस्थित रूप से नष्ट किया जा रहा। मैं ऐतिहासिक यात्रा में शामिल होना चाहता हूं, लेकिन मुझे खेद है कि उसी दिन नागालैंड में पार्टी के चुनाव अभियान की शुरुआत में भी उपस्थित होना जरूरी है।" बता दें, यात्रा में विपक्षी एकता दिखाने का प्रयास है।