सेक्स टेप मामला: JDS सांसद प्रज्वल रवन्ना का पहला बयान आया, बोले- जल्द सच जीतेगा
क्या है खबर?
जनता दल सेक्युलर (JDS) के सांसद और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा के पोते प्रज्वल रवन्ना का सेक्स टेप सामने में पहली बार बयान सामने आया है।
उन्होंने अपने एक्स खाते पर एक पत्र साझा करते हुए लिखा, 'मैं पूछताछ में शामिल होने के लिए बेंगलुरु में नहीं हूं, इसलिए मैंने अपने वकील के माध्यम से अपराध जांच विभाग (CID) बेंगलुरु को सूचित कर दिया है। जल्द ही सत्य की जीत होगी।'
बयान
रवन्ना ने 7 दिन का मांगा समय
रवन्ना ने जांच अधिकारी को लिखे पत्र में कहा कि वह बेंगलुरु में नहीं है, जिसके कारण पूछताछ में शामिल नहीं हो सकते। उन्होंने जांच में शामिल होने के लिए 7 दिन का समय मांगा है।
बता दें कि 26 अप्रैल को रवन्ना के सेक्स टेप सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद वह लोकसभा चुनाव के बीच जर्मनी के फ्रैंकफर्ट भाग गए थे।
उनके वीडियो को लेकर कर्नाटक समेत देशभर में राजनीतिक भूचाल आ गया है।
घटना
क्या है मामला?
हासन सीट से सांसद रेवन्ना के कई वीडियो मतदान से 2 दिन पहले सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे, जिसमें प्रज्वल महिलाओं के साथ नजर आ रहे हैं।
वीडियो को लोकसभा क्षेत्र हासन में बड़े पैमाने पर साझा किया गया। बताया जा रहा है कि 300 से अधिक महिलाओं के साथ 2,000 से अधिक वीडियो वायरल हुए। पीड़िताओं में पुलिस अधिकारी और महिला प्रशासनिक अफसर भी शामिल हैं।
मामले में कर्नाटक सरकार ने विशेष जांच दल (SIT) गठित की है।