भाजपा से गठबंधन की अटकलों पर RLD का नेताओं को फरमान- मीडिया से बात न करें
INDIA गठबंधन से छिटक कर भाजपा में शामिल होने की सुगबुगाहट के बीच जयंत चौधरी की पार्टी राष्ट्रीय लोकदल (RLD) ने गुरुवार को एक बयान जारी किया। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता भूपेंद्र चौधरी ने एक्स पर लिखा, 'पार्टी का हर कार्यकर्ता चौधरी जयंत सिंह जी के निर्णय के साथ है, दल की गरिमा को बनाए रखने के लिए RLD का कोई भी नेता अगली सूचना आने तक किसी भी तरह का कोई बयान मीडिया में ना दे।'
सीटों को लेकर फंस रहा मसला?
चौधरी ने आगे लिखा, 'पार्टी का कोई नेता ना ही किसी डिबेट में जाए अन्यथा वो पार्टी का अधिकारिक बयान नहीं उनका व्यक्तिगत बयान ही माना जाएगा।' बता दें, जयंत चौधरी ने भाजपा के कुछ बड़े नेताओं से मुलाकात की है। जयंत भाजपा से लोकसभा चुनाव के लिए 7 सीट मांग रहे हैं, लेकिन पार्टी 4 सीट और 1 राज्यसभा सीट देने को तैयार है। दूसरी तरफ INDIA गठबंधन के तहत अखिलेश यादव ने जयंत को 7 सीटें दी हैं।