
जम्मू-कश्मीर में भाजपा पर बरसे मल्लिकार्जुन खड़गे, बोले- ये लोग जेल में रहने लायक हैं
क्या है खबर?
जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भाजपा पर निशाना साधा और उनको झूठ बोलने वाली पार्टी बताया।
अनंतनाग में उन्होंने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, "कहां गए 400 पार वाले, ये लोग तो 240 पर सिमट गए, अगर हमें 20 सीटें और आ जाती तो ये सारे लोग जेल में होते।"
खड़गे ने कहा कि ये लोग जेल में रहने लायक हैं।
भाषण
भाजपा के करनी और कथनी में अंतर
खड़गे ने कहा कि भाजपा भाषण बहुत देती है, लेकिन उसकी करनी और कथनी में काफी अंतर है।
उन्होंने कहा कि भाजपा कितनी भी कोशिश कर ले, लेकिन कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस का गठबंधन कभी कमजोर नहीं होगा, इसकी ताकत संसद में दिखाई है और अब आगे इसी ताकत से बढ़ेंगे।
उन्होंने कहा, "जम्मू-कश्मीर में भाजपा हिंदू-मुस्लिम को बांटने की कोशिश कर रही है, जो कभी कामयाब नहीं होगी। नरेंद्र मोदी झूठ बोलने में शर्माते नहीं है।"
ट्विटर पोस्ट
मल्लिकार्जुन खड़गे ने जनसभा को संबोधित किया
LIVE: Congress President Shri @kharge ji addresses the public in Anantnag, Jammu and Kashmir.https://t.co/5ZElDc7GiP
— J&K Congress (@INCJammuKashmir) September 11, 2024