Page Loader
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव परिणाम 2024: इल्तिजा मुफ्ती ने हार स्वीकारी, नहीं बचा पाईं परिवार का किला
जम्मू-कश्मीर चुनाव परिणाम 2024 के दौरान इल्तिजा मुफ्ती ने हार स्वीकारी

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव परिणाम 2024: इल्तिजा मुफ्ती ने हार स्वीकारी, नहीं बचा पाईं परिवार का किला

लेखन गजेंद्र
Oct 08, 2024
11:48 am

क्या है खबर?

जम्मू-कश्मीर के विधानसभा चुनाव परिणाम 2024 का सिलसिला जारी है। शुरूआती रूझान में पीछे चलने के बाद पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) की इल्तिजा मुफ्ती ने हार स्वीकार ली। उन्होंने एक्स पर लिखा, 'मैं लोगों के फैसले को स्वीकार करती हूं। बिजबेहरा में मुझे जो प्यार और स्नेह मिला, वह हमेशा साथ रहेगा। इस अभियान के दौरान कड़ी मेहनत करने वाले PDP कार्यकर्ताओं का आभार।' पूर्व मुख्यमंत्री की बेटी मुफ्ती को श्रीगुफवारा-बिजबेहरा सीट पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के बशीर अहमद ने हराया।

चुनाव परिणाम

मुफ्ती परिवार का गढ़ रही है बिजबेहरा सीट

श्रीगुफवारा-बिजबेहरा सीट पर 1967 में हुए पहले चुनाव में कांग्रेस के मुफ्ती मोहम्मद सैयद और 1972 में सैफुद्दीन डार ने जीत दर्ज की थी। उसके बाद 1977, 1983 और 1987 में नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) के हाजी अब्दुल गनी शाह ने जीत का परचम लहराया था। हालांकि, 1996 के चुनाव में महबूबा ने कांग्रेस के टिकट पर जीत दर्ज की, लेकिन 1999 के उपचुनाव में PDP के अब्दुल रहमान भट जीते। उसके बाद से इस सीट पर PDP का कब्जा है।

परिणाम

जम्मू-कश्मीर में INDIA गठबंधन की सरकार

जम्मू-कश्मीर के शुरूआती रूझानों में आगे चलने के बाद INDIA गठबंधन में शामिल जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस (JKNC) और कांग्रेस की सरकार बनती दिख रही है। केंद्र शासित प्रदेश की 90 सीटों में से JKNC ने 41 सीट और कांग्रेस 10 सीटों पर आगे चल रही है। भाजपा 26 सीटों पर आगे है, जबकि PDP 4 सीटों पर आगे है। जम्मू-कश्मीर में बहुमत के लिए 46 सीटें जरूरी है और यह आंकाड़ा INDIA गठबंधन ने पार कर लिया है।