जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024: भाजपा ने 6 सीटों के लिए जारी की उम्मीदवारों की सूची
जम्मू-कश्मीर में होने वाले विधानसभा चुनावों की सदगर्मी तेज होती जा रही है। भाजपा चुनाव के लिए लगातार अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर रही है। पार्टी ने रविवार को छठी सूची जारी करते हुए 6 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया है। इसमें डॉ भरत भूषण को कठुआ से उम्मीदवार बनाया गया है, जबकि अब्दुल रशीद खान को सोनावारी से चुनाव मैदान में उतारा गया है। आइए अन्य उम्मीदवारों के बारे में जानते हैं।
यहां देखें सूची
जम्मू-कश्मीर में कब होगा मतदान?
जम्मू-कश्मीर में 3 चरणों में विधानसभा चुनाव होना है। पहले चरण में 18 सिंतबर को मतदान होगा। दूसरे चरण में 25 सितंबर और तीसरे चरण में 1 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे। वोटों की गिनती 8 अक्टूबर को होगी। 2014 के बाद से परिसीमन और अनुच्छेद 370 हटने के बाद से पहला विधानसभा चुनाव है। 2014 के चुनावों में किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिला था, जिसके बाद भाजपा ने पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) के साथ सरकार बनाई थी।