
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024: शांति बहाल होने तक पाकिस्तान से कोई संवाद नहीं- अमित शाह
क्या है खबर?
जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है। राजनीतिक दलों ने लोगों को रिझाना शुरू कर दिया।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को राज्य में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन पर अलगाववादियों और आतंकवादी समर्थकों की रिहाई की मांग करके जम्मू-कश्मीर को अस्थिर करने का प्रयास करने का आरोप लगाया।
इसी तरह उन्होंने पाकिस्तान से बातचीत को लेकर कहा कि शांति बहाल होने तक कोई संवाद नहीं किया जाएगा।
बयान
शाह ने क्या दिया बयान?
शाह ने कहा, "नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस पत्थरबाजों को रिहा करना चाहते हैं। वो राजौरी और पुंछ में आतंकवाद को पनपने देना चाहते हैं। हमने उपद्रवियों को जेल में डाल दिया है। वो चाहते हैं कि नियंत्रण रेखा के पार व्यापार फिर से शुरू हो। इससे किसे फायदा होगा?"
उन्होंने आरोप लगाया कि नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन, महबूबा मुफ्ती की पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) के साथ मिलकर क्षेत्र को फिर से आतंकवाद की आग में धकेलना चाहता है।
आरोप
3 परिवारों ने जम्मू-कश्मीर को लूटा- शाह
अमित शाह ने कहा, "3 परिवारों ने जम्मू-कश्मीर को लूटा है। अगर नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस सत्ता में आती है तो जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद वापस आ जाएगा। ऐसे में अब जम्मू को अपने भाग्य का फैसला करना है। अगर भाजपा सत्ता में आती है तो हम आतंकवाद को सिर उठाने की इजाजत नहीं देंगे।"
उन्होंने कहा, "कुछ लोग फिर से अनुच्छेद 370 लाना चाहते हैं, लेकिन कोई भी ताकत जम्मू कश्मीर के स्वायत्त होने की बात नहीं कर सकती है।"
संवाद
शांति बहाल होने तक पाकिस्तान से नहीं होगा कोई संवाद
शाह ने पाकिस्तान से बातचीत के मुद्दे पर कहा, "कांग्रेस-नेशनल कांफ्रेंस का गठबंधन नियंत्रण रेखा (LoC) पर फिर से व्यापार शुरू करना चाहता है। उनका पैसा आतंकियों के मददगार तक पहुंचेगा और इलाके में फिर से अशांति आएगी। हालांकि, भाजपा सरकार के रहते ऐसा संभव नहीं हो पाएगा।"
उन्होंने कहा, "मैं आज ये स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि जब तक ज्म्मू-कश्मीर में शांति बहाल नहीं हो जाती है, तब तक पाकिस्तान से कोई संवाद नहीं होगा।"
निशाना
शाह ने साधा राहुल गांधी पर निशाना
शाह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी निशाना साधा और उन पर राज्य का दर्जा बहाल करने के वादे करके लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया।
उन्होंने कहा, "राहुल गांधी कहते हैं कि वह जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा देंगे। क्या उनके पास ऐसा करने की शक्ति है? मैंने संसद में कहा है कि चुनाव के बाद उचित समय पर राज्य का दर्जा वापस दिया जाएगा। राहुल को जम्मू-कश्मीर के लोगों को बेवकूफ बनाना बंद करना चाहिए।"