छत्तीसगढ़ चुनाव: मतदान के बाद पोलिंग पार्टी पर नक्सली हमला, विस्फोट में ITBP का जवान शहीद
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के दौरान गरियाबंद जिले में नक्सलियों द्वारा घातक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) विस्फोट किया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नक्सलियों ने मतदान खत्म होने के बाद लौट रही पोलिंग पार्टी को निशाना बनाते हुए गोबरा गांव में ये विस्फोट किया। अचानक हुए धमाके में भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के एक प्रधान आरक्षक जोगिंदर सिंह की जान चली गई। धमाके की पुष्टि पुलिस विभाग की ओर से की गई है।
गरियाबंद के 2 इलाकों में हुआ था धमाका
रिपोर्ट्स के मुताबिक, नक्सलियों ने गरियाबंद जिले के बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र में सुरक्षा बल और मतदान कर्मियों को निशाना बनाया। हमले में मतदान कर्मी तो सुरक्षित बच गए, लेकिन ITBP जवान शहीद हो गए। यहां शाम 5ः00 बजे मतदान खत्म हो गया था। बता दें कि छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को मतदान शुरू होने के बाद धमतरी में IED विस्फोट हुए थे, जिसमें केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) जवान बाल-बाल बच गए थे।
नक्सलियों ने दी थी धमकी
बता दें, दूसरे चरण के मतदान से पहले नक्सलियों ने मतदान बहिष्कार के लिए पोस्टर और बैनर लगाकर धमकी दी थी। छत्तीसगढ़ में पहले चरण का मतदान 7 नवंबर को हुआ था और इस दौरान भी सुकमा के कोंटा और बंडा में नक्सली हमला हुआ था। पहले चरण में 20 और दूसरे चरण में 70 सीटों पर मतदान हुआ। राज्य में शाम 5ः00 बजे तक 67.34 प्रतिशत वोटिंग हुई।