कांग्रेस की चाल हो सकती है भाजपा की जीत वाला इमरान खान का बयान- निर्मला सीतारमण
कुछ दिन पहले पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने बयान दिया था कि अगर नरेंद्र मोदी दोबारा प्रधानमंत्री बनते हैं तो कश्मीर समस्या सुलझने के बेहतर मौके होंगे। उनके इस बयान पर अब भारत की रक्षा मंत्री निर्मला सीतारण ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने समाचार एजेंसी ANI को दिए इंटरव्यू में कहा कि इमरान खान का यह बयान कांग्रेस की एक चाल हो सकती है। आइये, जानते हैं उन्होंने इस इंटरव्यू में और क्या-क्या बातें कही।
'इमरान का बयान कांग्रेस की चाल'
सीतारमण ने कहा, "ऐसे बयान चुनाव के समय आए हैं। कांग्रेस के कई ऐसे नेता हैं जिन्होंने पाकिस्तान जाकर कहा था कि मोदी हटाने के लिए हमारी मदद करे। मुझे लगता है कि यह (इमरान का बयान) कांग्रेस की ऐसी ही बातों का हिस्सा हो।"
क्या था इमरान खान का बयान
दरअसल, इमरान खान ने विदेश पत्रकारों को दिए अपने हालिया इंटरव्यू में कहा था कि अगर चुनाव के बाद भारत में भाजपा की सरकार आई तो दोनों देशों में शांति की बेहतर संभावनाएं होंगी। उन्होंने कहा, "अगर दक्षिणपंथी पार्टी भाजपा जीतती है तो कश्मीर पर कुछ समझौता हो सकता है।" उनका मानना है कि कांग्रेस के नेतृत्व में आने वाली सरकार दक्षिणपंथी ताकतों के दवाब में पाकिस्तान के साथ कोई भी समझौता करने से डरेगी।
राष्ट्रपति के नाम पूर्व सैनिकों की चिट्ठी
इंटरव्यू के दौरान रक्षा मंत्री सीतारमण ने 150 से ज्यादा पूर्व सेना अधिकारियों द्वारा राष्ट्रपति के नाम लिखी चिट्ठी पर भी अपना पक्ष रखा। उन्होंने कहा कि इस चिट्ठी की विश्वसनीयता तभी खो गई थी जब इस चिट्ठी में शामिल नामों में कई सेना अधिकारियों ने ऐसा पत्र लिखने की बात से मना किया था। बता दें, कई पूर्व सेना अधिकारियों ने राष्ट्रपति को चिट्ठी लिखकर सेना के नाम पर हो रही राजनीति पर नाराजगी जताई थी।
नेताओं की अपमानजनक भाषा पर भी रखी राय
चुनाव प्रचार के दौरान नेताओं द्वारा इस्तेमाल की जा रही अपमानजनक भाषा को लेकर भी सीतारमण ने अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि नेताओं को बोलने से पहले थोड़ा सोचना चाहिए। पार्टी लाइन से हटकर नेताओं को एक सीमा तय करनी चाहिए। बता दें, मेनका गांधी, मायावती, नवजोत सिंह सिद्धू, योगी आदित्यनाथ, आजम खान आदि विवादित बयानों के कारण चर्चा में हैं। हाल ही में उमा भारती ने प्रियंका गांधी को 'चोर की पत्नी' कहा था।
अस्पताल में शशि थरूर से मिलने पहुंची थी सीतारमण
सीतारमण ने हाल ही में अस्पताल में भर्ती कांग्रेस नेता शशि थरूर से मुलाकात की थी। इस बारे में बताते हुए सीतारमण ने कहा, "मुझे लगा अस्पताल जाकर उनसे मिलना ठीक रहेगा। मैंने इस बारे में किसी को नहीं बताया, अपनी पार्टी के लोगों को भी नहीं। मैं एयरपोर्ट जा रही थी, तभी मैंने सोचा कि मुझे उनसे मिलना चाहिए।" बता दें, थरूर पूजा करते समय मंदिर में गिर गए थे, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।