प्रवीण तोगड़िया का गुजरात सरकार पर आरोप, बोले- 25,000 मंदिर तोड़ने का आदेश जारी हुआ
विश्व हिंदू परिषद (VHP) से अलग होकर अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद (AHP) बनाने वाले हिंदूवादी नेता प्रवीण तोगड़िया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर आया है, जिसमें उन्होंने गुजरात की भाजपा सरकार पर मंदिर तोड़ने का आरोप लगाया। वीडियो में तोगड़िया ने कहा, "गुजरात सरकार ने आदेश देकर 25,000 से ज्यादा मंदिर तोड़ने का आदेश दिया है। जगह-जगह नगर निगम आदेश देकर मंदिर तोड़ने की तैयारी कर रही है।" उन्होंने आदेश न रोके जाने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी है।
आगे क्या बोले तोगड़िया?
तोगड़िया ने आगे कहा, "हिंदुओं में भगवान सर्वोपरि है और उनकी आराधना का केंद्र मंदिर है। मंदिर तोड़ना भगवान पर आघात करना है।" उन्होंने गुजरात में सोमनाथ और अयोध्या में राम मंदिर को बनाने में आई कठिनाई का उदाहरण देते हुए कहा कि गुजरात की जनता के अलावा, बजरंग दल, महिला परिषद की मांग है कि गुजरात सरकार मंदिर तोड़ने का निर्णय वापस ले। उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेंद्रभाई पटेल से भी निर्णय वापस लेने की मांग की है।