LOADING...
भाजपा नेता बीरेंद्र सिंह ने जंतर मंतर पहुंचकर पहलवानों का किया समर्थन, कही ये बड़ी बात
हरियाणा के भाजपा नेता बीरेंद्र सिंह ने जंतर मंतर पर पहलवानों का समर्थन किया (तस्वीर: ट्विटर/@ChBir)

भाजपा नेता बीरेंद्र सिंह ने जंतर मंतर पहुंचकर पहलवानों का किया समर्थन, कही ये बड़ी बात

लेखन गजेंद्र
May 16, 2023
05:48 pm

क्या है खबर?

हरियाणा के भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह मंगलवार को जंतर मंतर पहुंच गए और भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ 23 दिन से धरना दे रहे पहलवानों को समर्थन दिया। उन्होंने कहा, "आप समझते हैं कि हमारा इन चीजों पर ध्यान नहीं। किसी चीज को अटकाना, लंबा खींचना, इसके अंदर किसी न किसी का निजी स्वार्थ है।" इस मौके पर बीरेंद्र ने वहां मौजूद एक महिला के सवाल का जवाब भी दिया।

समर्थन

स्मृति ईरानी से जुड़े प्रश्न पर क्या बोले भाजपा नेता?

महिला ने पूछा, "स्मृति ईरानी महिला मंत्री होते हुए भी धरना-प्रदर्शन में नहीं आईं, आप उनसे इस्तीफा मांग सकते हो क्योंकि आप भाजपा में हैं तो आपके पीछे CBI और ED पीछे नहीं पड़ेगी।" इस पर बीरेंद्र बोले, "मैं 42 साल कांग्रेस में रहा। किसी को अपशब्द नहीं कहा। इन मंत्रियों और उस समाज को भी जानता हूं। मैं इन नेताओं को पढ़ लेता हूं। स्मृति ईरानी जी मंत्री हैं, लेकिन फैसले कहां होते हैं, ये आपको पता है।"

ट्विटर पोस्ट

सुनिए पहलवानों से क्या बोले बीरेंद्र सिंह