हरियाणा विधानसभा चुनाव: आम आदमी पार्टी ने चौथी सूची जारी की, उतारे 21 उम्मीदवार
हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) ने अपने उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी कर दी है, जिसमें 21 लोगों के नाम शामिल हैं। पार्टी ने जुलाना सीट से कविता दलाल को टिकट दिया है। यहां कांग्रेस की विनेश फोगाट और भाजपा के कैप्टन योगेश बैरागी के बीच कड़ी टक्कर है। इसके अलावा लाडवा में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के सामने जोगा सिंह को टिकट दिया है। गुरुग्राम में पार्टी में निशांत आनंद पर दांव खेला है।
अब तक 60 उम्मीदवार उतार चुकी है AAP
हरियाणा में कांग्रेस के साथ गठबंधन की बातचीत लगभग खत्म होने के बाद AAP ने अपने 61 उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। पार्टी ने 9 सितंबर को पहली सूची जारी कर 20 उम्मीदवार उतारे थे, उसके बाद दूसरी सूची में 9 लोग और तीसरी सूची में 11 उम्मीदवारों को टिकट दिया था। AAP राज्य की सभी 90 सीटों पर लड़ने की तैयारी कर चुकी है। भाजपा और कांग्रेस भी कई सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार चुकी है।
देखिए, किस सीट पर किसे मिला टिकट
5 अक्टूबर को होगा मतदान
हरियाणा में सभी 90 विधानसभा सीटों पर 5 अक्टूबर को मतदान और 8 अक्टूबर को मतगणना होगी। पहले यहां 1 अक्टूबर को मतदान और 4 अक्टूबर को मतगणना होनी थी, लेकिन लंबी छुट्टियों का हवाला देकर तारीख आगे बढ़ाई गई है।