हरियाणा: हार के बाद कांग्रेस का EVM पर निशाना, सैलजा बोलीं- आलाकमान मंथन करे
क्या है खबर?
हरियाणा विधानसभा चुनाव में हार के बाद कांग्रेस ने नतीजों को अप्रत्याशित करार देते हुए इन्हें स्वीकारने से इनकार कर दिया है।
कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि हरियाणा में तंत्र की जीत हुई है, जबकि लोकतंत्र हार गया है। उन्होंने कहा कि अलग-अलग जिलों से जो शिकायतें आ रही हैं, उसे चुनाव आयोग तक पहुंचाएंगे।
इधर, कांग्रेस नेत्री कुमारी सैलजा ने भी बिना नाम लिए हुड्डा परिवार पर निशाना साधा है।
बयान
खेड़ा बोले- नतीजे अप्रत्याशित
खेड़ा ने कहा, "नतीजे पूरी तरह से अप्रत्याशित हैं और हम तो यहां तक कहेंगे कि ये अस्वीकार्य हैं। हमारे उम्मीदवार के बारे में 3 जिलों- हिसार, महेंद्रगढ़ और पानीपत से लगातार शिकायतें आ रही हैं। शिकायतें आ रही हैं कि कैसे कुछ मशीनों की बैटरियां जो 99 प्रतिशत थीं, उनमें हमें हारते हुए दिखाया गया और जिन मशीनों को छुआ नहीं गया, जिनकी बैटरियां 60-70 प्रतिशत थीं, उनमें हमारा उम्मीदवार जीतता हुआ दिखाया गया।"
कांग्रेस
कांग्रेस ने कही चुनाव आयोग जाने की बात
खेड़ा ने कहा, "अगर एक लाइन में कहा जाए तो ये व्यवस्था की जीत और लोकतंत्र की हार है। हम इसे स्वीकार नहीं कर सकते। हम शिकायतें ईकट्ठा कर रहे हैं। हमारे उम्मीदवारों ने वहां रिटर्निंग अधिकारियों को शिकायतें दी हैं और अभी भी दे रहे हैं। आने वाले दिनों में हम जल्द ही इन सभी शिकायतों को लेकर चुनाव आयोग जाएंगे। इस तरह का नतीजा कहीं भी जमीनी स्तर पर नहीं दिखा। हम सभी हैरान हैं।"
कुमारी सैलजा
कुमारी सैलजा ने कहा- कार्यकर्ता बहुत निराश
कुमारी सैलजा ने कहा, "निराशाजनक नतीजे हैं। हमारे कार्यकर्ता बहुत निराश हैं। 10 साल उन्होंने पार्टी के लिए खून पसीना बहाया है, लेकिन अब हमें नए सिरे से आगे सोचना होगा। कहां कमियां हैं, क्यों कमियां हैं, कौन लोग हैं, जो जिम्मेदार हैं साथ लेकर चलने के, राहुल गांधी ने जो महौल बनाया था वो आगे क्यों नहीं हो पाया। मुझे यकीन है कि पार्टी आलाकमान हार के कारणों का आकलन करेगा। कार्यकर्ता निराश हैं, लेकिन हताश नहीं।"
भूपेंद्र हुड्डा
हार स्वीकारने को तैयार नहीं भूपेंद्र हुड्डा
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की प्रतिक्रिया सामने आई है, जिसमें वे हार स्वीकारते हुए नहीं दिख रहे हैं।
उन्होंने कहा, "अभी खेल बाकी है। बॉल कभी इधर तो कभी उधर जा रही है। अंतिम गोल कांग्रेस ही मारेगी और प्रदेश में कांग्रेस की ही सरकार बनेगी। कांग्रेस ने कई सीटें जीती हैं और कई सीटों पर आगे चल रही है, लेकिन उन्हें अपडेट नहीं किया गया है, कई जगहों पर मतगणना रोक दी गई है।"