गुजरात विधानसभा चुनाव परिणाम: जिग्नेश मेवाणी ने वडगाम सीट पर दर्ज की जीत
गुजरात विधानसभा चुनाव की सबसे प्रमुख सीटों में शामिल बनासकाठा जिले की वडगाम विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार जिग्नेश मेवाणी ने लगातार दूसरी बार शानदार जीत दर्ज कर ली है। उन्होंने कांटे के मुकाबले में भाजपा उम्मीदवार मणिभाई वाघेला को 4,928 वोटों के अंतर से हराया है। बता दें मेवाणी ने 2016 में गुजरात में दलित अशांति यात्रा निकाली थी। इसमें उन्होंने दलितों पर होने वाले अत्याचारों के खिलाफ आवाज उठाई थी। वह कांग्रेसी विचारधारा के समर्थक हैं।
कैसा रहा है वडगाम सीट का इतिहास?
वडगाम विधानसभा सीट पर 1990 के चुनाव में जनता दल ने कब्जा जमाया था। इसी तरह 1995 और 2007 में भाजपा उम्मीदवारों में जीत दर्ज की थी। इसके अलावा अन्य सभी चुनावों में कांग्रेस उम्मीदवारों ने ही जीत दर्ज की है। 2017 के चुनाव में जिग्नेश मेवाणी ने इसी सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा था, लेकिन कांग्रेस ने उन्हें अपना समर्थन दिया था। ऐसे में उन्होंने 19,000 से अधिक वोटों से जीत दर्ज की थी।