गुजरात: पानी की किल्लत पर मंत्री का जवाब, आपने मुझे वोट क्यों नहीं दिया था?
विचार कीजिए कि आप किसी मंत्री के पास अपनी समस्या लेकर पहुंचे और वह समस्या के समाधान की बजाय आपसे यह पूछे कि आपने उसे वोट क्यों नहीं दिया। अक्सर ऐसे मामले सामने आते रहते हैं और अब इस कड़ी में एक और वाकया जुड़ गया है। गुजरात के जल आपूर्ति मंत्री कुंवरजी बावलिया ने शनिवार को पीने के पानी की किल्लत की समस्या लेकर आई महिलाओं से पूछ डाला कि उन्होंने उन्हें वोट क्यों नहीं दिया था।
महिलाओं की शिकायत, केवल आधे गांव को मिलता है पीने का पानी
बावलिया पिछले साल ही कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे और उन्हें कैबिनेट मंत्री बनाया गया था। वह राजकोट के जसदान से विधायक हैं। शनिवार को वह इलाके के कनेसरा गांव में चुनाव प्रचार कर रहे थे, इस दौरान उन्हें पीने के पानी की समस्या को लेकर गांव वालों, ज्यादातर महिलाओं, के गुस्से का सामना करना पड़ा। उन्होंने शिकायत की कि केवल आधे गांव को ही पीने का पानी मिलता है।
'केवल 55 प्रतिशत गांव वालों ने दिया था मुझे वोट'
ग्रामीणों की शिकायत पर मंत्री ने कहा, "जब मैं पिछली बार चुनाव लड़ा तो मुझे केवल 55 प्रतिशत गांव वालों ने वोट दिया था। आप सभी ने मिलकर मुझे वोट क्यों नहीं दिया?" उन्होंने आगे कहा, "मेरा पास पूरा जल संसाधन मंत्रालय है, मैं सरकार में हूं और अगर जरूरत पड़ी तो मैं पानी के इंतजाम के लिए गांव को करोड़ो रूपये दे सकता हूं।" जब बावलिया यह जवाब दे रहे थे, इस दौरान किसी ने उनका वीडियो बना लिया।
मंत्री की सफाई, राजनीति से प्रेरित था सवाल
घटना का वीडियो जल्द ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जब पत्रकारों ने बावलिया से इस पर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि प्रदर्शनकारी अशिक्षित महिलाएं थीं और स्थानीय राजनीति ने उन्हें सवाल पूछने के लिए उकसाया था। उन्होंंने यह भी कहा कि शिकायत उनके मंत्रालय को लेकर नहीं बल्कि गांव पंचायत को लेकर थी। उन्होंने कहा, "मैंने उन्हें बताया कि यह पंचायत का मामला है और उनके मंत्रालय से संबंधित नहीं है।"
हार्दिक पटेल ने बताया बदले की राजनीति
मामले पर कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल ने बवालिया पर करारा हमला किया है। उन्होंने कहा, "अगर किसी ने भाजपा को वोट नहीं दिया और किसी अन्य पार्टी को वोट दिया तो क्या उन्हें मूलभूत सुविधाएं नहीं दी जाएंगी? यह बदले की राजनीति है।"