गुजरात विधानसभा चुनाव परिणाम: रिवाबा जडेजा ने जामनगर उत्तर सीट पर दर्ज की जीत
क्या है खबर?
गुजरात विधानसभा चुनाव की सबसे प्रमुख सीटों में शामिल जामनगर उत्तर विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार और भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा ने शानदार जीत दर्ज की है।
उन्होंने एकतरफा मुकाबले में कांग्रेस उम्मीदवार बिपेंद्र सिंह जडेजा को 50,456 वोटों के बड़े अंतर से हराया है।
बता दें कि इस सीट पर मौजूदा विधायक धर्मेंद्र जडेजा थे, लेकिन भाजपा ने इस बार उनका टिकट काटकर उनकी जगह रिवाबा को टिकट देकर मैदान में उतारा है।
इतिहास
कैसा रहा है जामनगर उत्तर सीट का इतिहास?
जामनगर उत्तर विधानसभा सीट पर भाजपा और कांग्रेस का बराबर प्रभाव रहा है। यह सीट 2008 के सीमांकन के बाद अस्तित्व में आई थी।
साल 2012 में पहली बार हुए चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार धर्मेंद्र सिंह जडेजा ने भाजपा उम्मीदवार मुलुभाई को 9,000 से अधिक वोटों से हराया था।
इसी तरह 2017 के चुनाव में भाजपा ने कांग्रेस छोड़कर आए धर्मेंद्र जडेजा को टिकट दिया था और उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार जीवनभाई कुम्भारवाड़िया को 40,000 से अधिक वोटों से हराया था।