महंगाई के सवाल पर बोले भाजपा नेता- अफगानिस्तान चले जाओ, वहां पेट्रोल भरवाने वाला कोई नहीं

मध्य प्रदेश भाजपा के एक नेता से जब महंगाई और पेट्रोल-डीजल की महंगी कीमतों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने पत्रकार को अफगानिस्तान जाने की सलाह दे दी। दरअसल, कटनी के भाजपा जिलाध्यक्ष रामरत्न पायल से जब पत्रकार ने देश में तेल की आसमान छूती कीमतों के बारे में सवाल किया तो वो अपना आपा को बैठे। उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान में तेल सस्ता मिल रहा है और वहां कोई भरवाने वाला भी नहीं है।
महंगाई को लेकर पत्रकार के सवाल के जवाब में पायल ने कहा, "तो तालिबान चले जाओ। वहां देख लो आप अफगानिस्तान में पेट्रोल 50 रुपये है। वहां भरवा के लाओ। वहां भरवाने वाला कोई नहीं है। यहां शांति तो है कम से कम।" फिर जब पत्रकार सवाल दोहराया तो उन्होंने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर आने वाली और आप पेट्रोल की बात कर रहे हो। देश किस हालत से गुजर रहा है आपको इसका पता होना चाहिए।
विडंबना यह है कि पायल महंगाई के जवाब में पत्रकार को कोरोना की तीसरी लहर का हवाला रहे थे, जबकि समर्थकों की भीड़ में घिरे होने के बावजूद न उन्होंने मास्क पहना हुआ था और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे थे।
महंगाई के सवाल पर कटनी के BJP जिलाध्यक्ष ने कहा-
— News24 (@news24tvchannel) August 19, 2021
"अफगानिस्तान चले जाइए वहां पेट्रोल भरवाने वाला कोई भी नहीं है" #MadhyaPradesh #Afganisthan #PetrolDieselPriceHike pic.twitter.com/oYGjVhudkL
पायल से पहले बिहार भाजपा के एक नेता भी ऐसा ही बेतुका बयान दे चुके हैं। बिहार की बिस्फी सीट से भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर ने कहा था कि अगर किसी को भारत में डर लगता है तो वो अफगानिस्तान जा सकते हैं और वहां पेट्रोल-डीजल की कीमतें भी कम हैं। उन्होंने कहा कि तालिबान की बढ़त का भारत पर कोई असर नहीं होगा, लेकिन अगर किसी को यहां डर लगता है तो वह अफगानिस्तान जा सकता है।
भाजपा नेताओं के ऐसे बेतुके बयान उस समय आए है, जब पेट्रोल और डीजल के दाम अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गए हैं। कई शहरों में पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर से महंगा बिक रहा है। विपक्षी पार्टियां और आम लोग लगातार सरकार से तेल की कीमतें घटाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन वित्त मंत्री का कहना है कि उनके हाथ बंधे हुए हैं और कांग्रेस सरकार के लाए ऑयल बॉन्ड्स के कारण दाम कम नहीं हो सकते।
रविवार को काबुल पर कब्जे के साथ ही तालिबान का पूरे अफगानिस्तान पर नियंत्रण हो गया है। अशरफ गनी के देश छोड़ने के बाद ताबिलान के प्रवक्ता ने कहा कि अफगानिस्तान में 'युद्ध समाप्त' हो गया है और वह जल्द ही नई शासन व्यवस्था का ऐलान करेगा। पिछले कुछ दिनों से तालिबान अपनी सरकार बनाने की जुगत में लगा हुआ है। चर्चा है कि वह एक परिषद के जरिये अपनी सरकार चला सकता है।