बिहार विधानसभा में भाजपा विधायकों पर भड़के नीतीश कुमार, बोले- शराबी हो तुम
क्या है खबर?
बिहार विधानसभा में आज छपरा के जहरीली शराब कांड और बेरोजगारों पर लाठीचार्ज को लेकर जबरदस्त हंगामा हुआ और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भाजपा विधायकों के विरोध का सामना करना पड़ा।
मामला इतना बढ़ गया कि गुस्से से तमतमाए नीतीश ने भाजपा विधायक को शराबी तक कह डाला। नीतीश पर पलटवार करते हुए भाजपा विधायकों ने उनसे इस बयान के लिए माफी मांगने की मांग की है।
मामला
क्या है पूरा मामला?
भाजपा विधायक और नेता विपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने आज विधानसभा में छपरा शराब कांड में हुई मौतों और शराबबंदी पर सवाल उठाया था। उनका साथ देते हुए भाजपा विधायकों ने मामले में नारेबाजी की और पोस्टर लहराए।
इस पर नीतीश ने उन्हें खूब खरी-खोटी सुनाई। उन्होंने कहा, "शराबबंदी के पक्ष में सब थे या नहीं? अब क्या हो गया तुमको... शराबी हो गए हो तुम.. तुम गड़बड़ करते हो... इसे बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।"
ट्विटर पोस्ट
भाजपा विधायक के सवाल पर भड़के नीतीश कुमार
#WATCH बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्य विधानसभा में अपना आपा खो बैठे क्योंकि विपक्ष के नेता विजय कुमार सिन्हा ने छपरा में जहरीली शराब से हुई मौतों के मद्देनजर राज्य सरकार के शराब बंदी पर सवाल उठाया। pic.twitter.com/JgI3XBQHMG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 14, 2022
पलटवार
विजय सिन्हा बोले- बिहार में शराबंदी फेल
विजय कुमार सिन्हा ने नीतीश की टिप्पणी पर अपना विरोध जताया है। उन्होंने कहा, "बिहार में 2016 से शराबबंदी लागू है। ऐसे में जहरीली शराब से हुई मौतें मुख्यमंत्री के लिए शर्मिंदगी की बात है। जो इस बात का पुख्ता सबूत है कि बिहार में नीतीश कुमार का शराबबंदी कानून विफल साबित हुआ है।"
उन्होंने मुख्यमंत्री से उनके बयान पर सार्वजनिक माफी मांगने की मांग भी की।
घटना
क्या है छपरा जहरीली शराब कांड?
छपरा जिले के इसुआपुर थाना क्षेत्र के दोइला गांव में जहरीली शराब के सेवन से 20 लोगों की मौत हुई है।
मृतक व्यक्तियों के परिजनों ने दावा किया है कि जहरीली शराब के सेवन से उनके रिश्तेदारों की मौत हुई है।
बता दें कि बिहार में शराब की खरीद-बिक्री और सेवन करना गैरकानूनी है, जिसके कारण राज्य में शराब की कालाबाजारी और अवैध शराब की ब्रिकी बढ़ी है। इसी दौरान कुछ माफिया नकली शराब बेच देते हैं।
बयान
पुलिस मौतों को मान रही संदिग्ध
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी एस कुमार ने मामले पर कहा, "जिन लोगों की मौत हुई है, उनके शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। ये सभी संदिग्ध मौतें लग रही हैं। कुछ और लोगों का अलग-अलग जगहों पर इलाज चल रहा है।"
पुलिस अन्य संभावित बीमार लोगों की तलाश कर रही है, जो पूछताछ से बचने के लिए छिप गए होंगे।
बता दें कि अगस्त में भी छपरा में जहरीली शराब पीने से पांच लोगों की मौत हो गई थी।