गुलाम नबी आजाद की कांग्रेस में घर वापसी की खबरें, नेता ने नकारा
कांग्रेस के पूर्व वरिष्ठ नेता और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद की कांग्रेस में घर वापसी की खबरों के बीच आजाद ने इसका खंडन किया है। आजाद ने PTI से कहा, "न मैंने किसी नेता से बात की और न उन्होंने मुझे बुलाया। मैं खुद चकित हूं कि मीडिया में ऐसी बातें क्यों हो रही है।" बता दें, आजाद ने चार महीने पहले पार्टी की दशा के लिए राहुल गांधी को जिम्मेदार ठहराते हुए इस्तीफा दिया था।
चल रहा था मान-मनौव्वल का दौर
खबर थी कि आजाद के संपर्क में कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता हैं। हिमाचल और गुजरात चुनाव के दौरान आजाद ने कहा था, सिर्फ कांग्रेस ही भाजपा से मुकाबला कर सकती है। आजाद को वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह, अंबिका सोनी समेत G23 ग्रुप में शामिल भूपेंद्र सिंह हुड्डा और अखिलेश प्रसाद सिंह भारत जोड़ो यात्रा और कांग्रेस में आने के लिए मना रहे थे। बता दें, आजाद ने कांग्रेस से अलग होने के बाद डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी बनाई है।