हिंडनबर्ग रिपोर्ट पर विवाद के बीच शरद पवार से मिले गौतम अडाणी, 2 घंटे चली बैठक
हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट पर विवाद के बीच अडाणी समूह के मालिक गौतम अडाणी ने आज राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रमुख शरद पवार से उनके मुंबई स्थित 'सिल्वर ओक' बंगले में मुलाकात की। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों के बीच करीब 2 घंटे तक बातचीत हुई। हालांकि, बातचीत किन मुद्दों पर हुई, इसका खुलासा नहीं हुआ। मुलाकात पवार के एक बयान के बाद खासी चर्चा में है, जिसमें पवार ने अडाणी मामले में JPC जांच को जरूरी नहीं बताया था।
बंद कमरे में हुई बातचीत
बताया जा रहा है कि अडाणी सुबह 10ः00 बजे सिल्वर ओक पहुंचे। यहां पवार के साथ उन्होंने एक बंद कमरे में बातचीत की। इस दौरान कोई अन्य वहां मौजूद नहीं था। कांग्रेस समेत पूरा विपक्ष अडाणी के खिलाफ हिंडनबर्ग रिसर्च से जुड़े मामले को लेकर संसद में हंगामा कर चुका है। उनकी मांग है कि पूरे मामले की जांच के लिए JPC का गठन हो। पवार ने हाल ही एक इंटरव्यू में इस मांग से खुद को दूर किया था।