भाजपा में शामिल हुए पूर्व वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया, मोदी सरकार की तारीफ में पढ़े कसीदे
भारतीय वायुसेना के पूर्व प्रमुख आरकेएस भदौरिया आज (24 मार्च) भाजपा में शामिल हो गए। उन्होंने कहा कि उन्होंने 4 दशकों से अधिक समय तक भारतीय वायुसेना की सेवा की, लेकिन उनके लिए सबसे अच्छा समय भाजपा सरकार के दौरान काम करना रहा। उन्होंने आगे कहा कि सेना को सशक्त बनाने और आधुनिकीकरण के लिए उठाए गए सरकार के कदमों से सशस्त्र बल न सिर्फ आत्मनिर्भर हुए हैं बल्कि उन्हें नया आत्मविश्वास भी मिला है।
अनुराग ठाकुर की मौजूदगी में ली सदस्यता
भदौरिया ने रविवार को केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और भाजपा के महासचिव विनोद तावड़े की उपस्थिति में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। बता दें कि भदौरिया ने फ्रांस के साथ हुई राफेल डील को अंतिम रूप देने में अहम भूमिका निभाई थी। पुणे स्थित राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) से पढ़े भदौरिया सितंबर, 2019 से लेकर सितंबर 2021 तक भारतीय वायुसेना के प्रमुख रहे थे। इससे पहले वह वाइस चीफ ऑफ एयर स्टाफ के पद पर रहे थे।
कैसा रहा भदौरिया का करियर?
भदौरिया के करियर की बात करें तो वह मार्च, 2017 से लेकर अगस्त, 2018 तक दक्षिणी एयर कमांड के कमांडिंग-इन-चीफ रहे। वह अगस्त, 2018 से लेकर मई, 2019 तक ट्रेनिंग कमांड में एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ के पद पर रहे। भारतीय वायुसेना में अपने दशकों के करियर में भदौरिया को कई पदकों से नवाजा जा चुका है। इनमें अति विशिष्ट सेवा मेडल, वायुसेना मेडल और परम वशिष्ठ सेवा मेडल आदि शामिल हैं।