भाजपा के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली का निधन, राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने दी श्रद्धांजलि
पूर्व वित्त मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली का 66 साल की उम्र में निधन हो गया। लंबे समय से बीमार चल रहे जेटली ने दिल्ली स्थित AIIMS में शनिवार दोपहर 12 बजकर सात मिनट पर अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर मिलते ही गृह मंत्री अमित शाह अपना हैदराबाद दौरा बीच में छोड़कर दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। निधन के बाद बड़े नेता उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
राष्ट्रपति कोविंद ने बताया कि शानदार वकील और अनुभवी सांसद
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्विटर पर लिखा कि अरुण जेटली के निधन से दुख पहुंचा है। वो एक शानदार वकील, अनुभवी सांसद और सम्मानित मंत्री थे। उन्होंने देश के निर्माण में विशेष योगदान दिया है।
प्रधानमंत्री ने की जेटली की पत्नी और बेटे से बात
विदेश दौरे पर गए प्रधानमंत्री मोदी ने अरुण जेटली की पत्नी और बेटे से बात कर संवेदनाएं प्रकट कीं हैं। दोनों ने ही मोदी से अपना विदेशी दौरा रद्द न करने को कहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने जेटली को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा कि उन्हें भारत के संविधान, इतिहास, नीति शास्त्र और प्रशासन का जानकार बताया। उन्होंने लिखा कि वह ऐसे व्यक्ति थे, जिनका समाज के हर वर्ग में आदर था।
मूल्यवान दोस्त को खो दिया- प्रधानमंत्री मोदी
अगले ट्वीट में प्रधानमंत्री ने लिखा कि भाजपा और जेटली जी के बीच कभी न टूटने वाला संबंध है। एक तेजतर्रार छात्र नेता के तौर पर वो आपातकाल के दौरान हमारे लोकतंत्र को बचाने में आगे थे। वो पार्टी का चेहरा बन गए थे, जो पार्टी की विचारधारा को समाज के बड़े तबके तक लेकर गए। प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा कि जेटली के रुप में उन्होंने अपने एक मूल्यवान दोस्त को खो दिया।
राजनाथ ने अर्थव्यवस्था में योगदान के लिए किया याद
अरुण जेटली के साथ लंबे समय तक काम करने वाले और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जेटली के निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि जेटली जी को अर्थव्यवस्था को बुरे दौर से निकालकर पटरी पर लाने के लिए याद किया जाएगा। भाजपा को उनकी अनुपस्थिति याद आएगी। उन्होंने जेटली के परिवार के प्रति संवेदना जताई है। बता दें कि मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में राजनाथ सिंह और जेटली के पास महत्वपूर्ण मंत्रालय थे।
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दी श्रद्धांजलि
स्मृति ईरानी ने बताया शानदार वक्ता
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने जेटली के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए ट्विटर पर लिखा कि जेटली हमेशा जरुरतमंदों की मदद के लिए तैयार थे। वो एक शानदार वक्ता थे जिन्होंने देश और संगठन के लिए लगन से काम किया।
कांग्रेस पार्टी ने जताया दुख
अमित शाह ने बताई व्यक्तिगत क्षति
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जेटली के निधन को व्यक्तिगत क्षति बताया है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'अरुण जेटली जी के निधन से अत्यंत दुःखी हूँ, जेटली जी का जाना मेरे लिये एक व्यक्तिगत क्षति है। उनके रूप में मैंने न सिर्फ संगठन का एक वरिष्ठ नेता खोया है बल्कि परिवार का एक ऐसा अभिन्न सदस्य भी खोया है जिनका साथ और मार्गदर्शन मुझे वर्षो तक प्राप्त होता रहा।'
दोस्त की मौत की खबर सुनकर दुख पहुंचा- थरुर
कांग्रेस नेता शशि थरुर ने जेटली के साथ अपनी फोटो शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा, 'मेरे दोस्त और दिल्ली यूनिवर्सिटी में मेरे सीनियर अरुण जेटली के निधन की खबर सुनकर दुख हुआ। हम पहली बार तब मिले थे जब जेटली दिल्ली यूनिवर्सिटी स्टूडेंट यूनियन में थे और मैं सेंट स्टीफंस कॉलेज यूनियन का अध्यक्ष। राजनीतिक मतभेदों के बावजूद हम एक दूसरे की इज्जत करते थे। भारत के लिए एक बड़ा नुकसान।'
जेटली का निधन देश के लिए बड़ी क्षति- केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने भाजपा के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली के निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'पूर्व वित्त मंत्री औऱ वरिष्ठ नेता श्री अरुण जेटली का असामयिक निधन देश के लिए बड़ी क्षति है। कानूनी जानकार और अपनी शासन की कुशलता के लिए जाने जाने वाले अनुभवी नेता को देश याद करेगा। दुख की घड़ी में मेरी प्रार्थना उनके परिवार के साथ है।'