
भाजपा के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली का निधन, राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने दी श्रद्धांजलि
क्या है खबर?
पूर्व वित्त मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली का 66 साल की उम्र में निधन हो गया।
लंबे समय से बीमार चल रहे जेटली ने दिल्ली स्थित AIIMS में शनिवार दोपहर 12 बजकर सात मिनट पर अंतिम सांस ली।
उनके निधन की खबर मिलते ही गृह मंत्री अमित शाह अपना हैदराबाद दौरा बीच में छोड़कर दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं।
निधन के बाद बड़े नेता उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
जानकारी
राष्ट्रपति कोविंद ने बताया कि शानदार वकील और अनुभवी सांसद
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्विटर पर लिखा कि अरुण जेटली के निधन से दुख पहुंचा है। वो एक शानदार वकील, अनुभवी सांसद और सम्मानित मंत्री थे। उन्होंने देश के निर्माण में विशेष योगदान दिया है।
श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री ने की जेटली की पत्नी और बेटे से बात
विदेश दौरे पर गए प्रधानमंत्री मोदी ने अरुण जेटली की पत्नी और बेटे से बात कर संवेदनाएं प्रकट कीं हैं। दोनों ने ही मोदी से अपना विदेशी दौरा रद्द न करने को कहा है।
प्रधानमंत्री मोदी ने जेटली को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा कि उन्हें भारत के संविधान, इतिहास, नीति शास्त्र और प्रशासन का जानकार बताया। उन्होंने लिखा कि वह ऐसे व्यक्ति थे, जिनका समाज के हर वर्ग में आदर था।
श्रद्धांजलि
मूल्यवान दोस्त को खो दिया- प्रधानमंत्री मोदी
अगले ट्वीट में प्रधानमंत्री ने लिखा कि भाजपा और जेटली जी के बीच कभी न टूटने वाला संबंध है। एक तेजतर्रार छात्र नेता के तौर पर वो आपातकाल के दौरान हमारे लोकतंत्र को बचाने में आगे थे। वो पार्टी का चेहरा बन गए थे, जो पार्टी की विचारधारा को समाज के बड़े तबके तक लेकर गए।
प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा कि जेटली के रुप में उन्होंने अपने एक मूल्यवान दोस्त को खो दिया।
प्रतिक्रिया
राजनाथ ने अर्थव्यवस्था में योगदान के लिए किया याद
अरुण जेटली के साथ लंबे समय तक काम करने वाले और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जेटली के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि जेटली जी को अर्थव्यवस्था को बुरे दौर से निकालकर पटरी पर लाने के लिए याद किया जाएगा।
भाजपा को उनकी अनुपस्थिति याद आएगी। उन्होंने जेटली के परिवार के प्रति संवेदना जताई है।
बता दें कि मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में राजनाथ सिंह और जेटली के पास महत्वपूर्ण मंत्रालय थे।
ट्विटर पोस्ट
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दी श्रद्धांजलि
Deeply saddened to know of untimely demise of former Union minister and senior BJP leader, Sh #ArunJaitley. My heartfelt condolences to his family members. May God give them strength. May his soul rest in peace.
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) August 24, 2019
जानकारी
स्मृति ईरानी ने बताया शानदार वक्ता
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने जेटली के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए ट्विटर पर लिखा कि जेटली हमेशा जरुरतमंदों की मदद के लिए तैयार थे। वो एक शानदार वक्ता थे जिन्होंने देश और संगठन के लिए लगन से काम किया।
ट्विटर पोस्ट
कांग्रेस पार्टी ने जताया दुख
We are deeply saddened to hear the passing of Shri Arun Jaitley. Our condolences to his family. Our thoughts and prayers are with them in this time of grief. pic.twitter.com/7Tk5pf9edw
— Congress (@INCIndia) August 24, 2019
प्रतिक्रिया
अमित शाह ने बताई व्यक्तिगत क्षति
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जेटली के निधन को व्यक्तिगत क्षति बताया है।
उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'अरुण जेटली जी के निधन से अत्यंत दुःखी हूँ, जेटली जी का जाना मेरे लिये एक व्यक्तिगत क्षति है। उनके रूप में मैंने न सिर्फ संगठन का एक वरिष्ठ नेता खोया है बल्कि परिवार का एक ऐसा अभिन्न सदस्य भी खोया है जिनका साथ और मार्गदर्शन मुझे वर्षो तक प्राप्त होता रहा।'
श्रद्धांजलि
दोस्त की मौत की खबर सुनकर दुख पहुंचा- थरुर
कांग्रेस नेता शशि थरुर ने जेटली के साथ अपनी फोटो शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा, 'मेरे दोस्त और दिल्ली यूनिवर्सिटी में मेरे सीनियर अरुण जेटली के निधन की खबर सुनकर दुख हुआ। हम पहली बार तब मिले थे जब जेटली दिल्ली यूनिवर्सिटी स्टूडेंट यूनियन में थे और मैं सेंट स्टीफंस कॉलेज यूनियन का अध्यक्ष। राजनीतिक मतभेदों के बावजूद हम एक दूसरे की इज्जत करते थे। भारत के लिए एक बड़ा नुकसान।'
प्रतिक्रिया
जेटली का निधन देश के लिए बड़ी क्षति- केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने भाजपा के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'पूर्व वित्त मंत्री औऱ वरिष्ठ नेता श्री अरुण जेटली का असामयिक निधन देश के लिए बड़ी क्षति है। कानूनी जानकार और अपनी शासन की कुशलता के लिए जाने जाने वाले अनुभवी नेता को देश याद करेगा। दुख की घड़ी में मेरी प्रार्थना उनके परिवार के साथ है।'