दिल्ली विधानसभा चुनाव: भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा के खिलाफ FIR, महिलाओं को बांटे थे जूते
क्या है खबर?
नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार प्रवेश वर्मा के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। प्रवेश पर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप है। शिकायत में कहा गया है कि प्रवेश ने वाल्मीकि मंदिर परिसर में मतदाताओं को जुते बांटे हैं।
इस संबंध में हाल ही में रिटर्निंग ऑफिसर ने मंदिर मार्ग पुलिस स्टेशन प्रभारी को प्रवेश के खिलाफ FIR दर्ज करने के लिए पत्र लिखा था।
वजह
महिलाओं को जुते बांटते नजर आए प्रवेश वर्मा
दरअसल, प्रवेश ने आज ही नामांकन दाखिल किया है। इससे पहले उन्होंने अपने समर्थकों के साथ लंबी यात्रा निकाली थी। इस दौरान वे वाल्मीकि मंदिर भी गए और भगवान के दर्शन किए।
यहां प्रवेश ने कुछ महिलाओं को जुते बांटे थे और कुछ को पहनाए भी थे। इसका वीडियो भी सामने आया है। इसके बाद आम आदमी पार्टी (AAP) ने प्रवेश के खिलाफ कार्रवाई करने की अपील की थी।
AAP
AAP ने की थी कार्रवाई की मांग
घटना पर अरविंद केजरीवाल ने कहा था, "भाजपा को लगता है कि जूते बांटने से वो दिल्ली के लोगों को खरीद लेगी?"
AAP ने लिखा था, 'एक तरफ भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा खुलेआम सड़कों पर जूते बांट रहे, वीडियो बनवा रहे। वहीं, दूसरी तरफ DM कह रहे हैं कि ऐसा कुछ नहीं हुआ। आचार संहिता के उल्लंघन के इस वीडियो के बाद भी अगर चुनाव आयोग कार्रवाई नहीं करता है तो चुनाव और लोकतांत्रिक प्रक्रिया का कोई मतलब नहीं है।'
ट्विटर पोस्ट
AAP ने शेयर किया प्रवेश का जूते बांटते हुए वीडियो
क्या चुनाव आयोग को लोकतंत्र की हत्या होती हुई नहीं दिख रही⁉️
— AAP (@AamAadmiParty) January 15, 2025
एकतरफ़ नई दिल्ली विधानसभा से बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा खुलेआम सड़कों पर जूते बांट रहे। उसका फोटो और Video बनवा रहे। वहीं दूसरी तरफ़ जिला निर्वाचन अधिकारी (DM) कह रहे हैं कि ऐसा कुछ हो ही नहीं रहा है।
खुलेआम आचार… pic.twitter.com/BQ8lFAi299