Page Loader
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भाजपा सांसदों को समझाएंगी बजट की बारीकियां, कल होगी बैठक
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भाजपा सांसदों को बजट के बारे में समझाएंगी

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भाजपा सांसदों को समझाएंगी बजट की बारीकियां, कल होगी बैठक

लेखन गजेंद्र
Feb 02, 2023
05:00 pm

क्या है खबर?

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शुक्रवार को भाजपा सांसदों को केंद्रीय बजट 2023 की बारीकियों को समझाएंगी, ताकि सांसद आम लोगों को बजट के बारे में बता सकें। इसके लिए सुबह 9ः00 बजे संसद भवन में स्थित पुस्तकालय इमारत के बालयोगी सभागार में बैठक होगी। इसमें लोकसभा और राज्यसभा के सभी भाजपा सांसद शामिल होंगे। बता दें कि भाजपा ने अपने सभी सांसदों से अपने निर्वाचन क्षेत्रों में जाकर लोगों को बजट का मतलब समझाने को कहा है।

बजट

जेपी नड्डा ने पहले ही गठित कर दी है टीम

गौरतलब है कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बजट के लिए 12 दिवसीय अभियान की घोषणा कर चुके हैं। इसके समन्वय की जिम्मेदारी वरिष्ठ नेता सुशील मोदी को दी गई है, वहीं प्रेस कॉन्फ्रेंस और सेमिनार के लिए महासचिव सुनील बंसल के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया है। बता दें कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली NDA सरकार का यह अंतिम पूर्ण बजट है। अगले वर्ष आम चुनाव के कारण सरकार अंतरिम बजट ही पेश कर सकेगी।