Page Loader
बजट के प्रचार के लिए भाजपा चलाएगी 12 दिवसीय अभियान, टीम गठित
भाजपा बजट के प्रचार के लिए 12 दिवसीय अभियान शुरू करेगी (तस्वीर: ट्विटर/@JPNadda)

बजट के प्रचार के लिए भाजपा चलाएगी 12 दिवसीय अभियान, टीम गठित

लेखन गजेंद्र
Feb 01, 2023
10:27 am

क्या है खबर?

भाजपा के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) सरकार का केंद्रीय बजट बुधवार को संसद में पेश होने के लिए पूरी तरह तैयार है। इसे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पेश करेंगी। भाजपा ने बजट से जुड़ी खास बातों और योजनाओं के प्रचार के लिए 12 दिवसीय अभियान की घोषणा की है। इसके लिए एक टीम का गठन किया गया है। अभियान बुधवार से ही शुरू हो जाएगा और इसका समन्वय वरिष्ठ नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी करेंगे।

अभियान

प्रेस कॉन्फ्रेंस और सेमिनार की जिम्मेदारी सुनील बंसल को

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने केंद्रीय बजट पर चर्चा के साथ-साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस और सेमिनार के आयोजन के लिए पार्टी महासचिव सुनील बंसल को जिम्मेदारी सौंपी है। उनके साथ किसान और युवा मोर्चा के नौ सदस्य वाली एक टास्क फोर्स का भी गठन किया गया है। इस दल का काम बजट की जरूरी बातों का प्रचार करना होगा। यह बजट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली NDA सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी पूर्ण बजट है।