विवादित बयान पर मेनका गांधी को नोटिस, तीन दिन में देना होगा जवाब
क्या है खबर?
केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी सुल्तानपुर में विवादित भाषण देकर मुश्किलों में फंस गई हैं।
एक सभा को संबोधित करते हुए मेनका ने कहा था कि अगर मुसलमान उन्हें वोट नहीं देंगे और चुनाव के बाद काम करवाने उनके पास जाएंगे तो उन्हें सोचना पड़ेगा।
उनके इस बयान को लेकर सुल्तानपुर के जिलाधिकारी और अतिरिक्त मुख्य चुनाव अधिकारी बीआर तिवारी ने नोटिस जारी कर तीन दिन में जवाब तलब किया है।
चुनाव आयोग भी इस मामले में नजर बनाए हुए है।
ट्विटर पोस्ट
मेनका गांधी को नोटिस
BR Tiwari, Addl. Chief Election Officer on Union Min Maneka Gandhi's remark during speech before a gathering of Muslims in Sultanpur y'day: EC has taken cognisance of the matter. District Magistrate, Sultanpur has issued a show-cause notice to her a report has been sent to EC. pic.twitter.com/WE74BvJHOs
— ANI UP (@ANINewsUP) April 12, 2019
बयान
क्या था मेनका गांधी का बयान
मेनका गांधी ने सुल्तानपुर के मुस्लिम बहुल क्षेत्र तूराबखानी में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा, "मैं जीत रही हूं। लोगों की मदद और प्यार से मैं जीत रही हूं, लेकिन अगर मेरी जीत मुसलमानों के बिना होगी तो मुझे बहुत अच्छा नहीं लगेगा। क्योंकि इतना मैं बता देती हूं कि फिर दिल खट्टा हो जाता है। फिर जब मुसलमान आता है काम के लिए तो मैं सोचती हूं कि रहने दो, क्या फर्क पड़ता है।"
बयान
"अब आपको मेरी जरूरत पड़ेगी"
अपने भाषण में मेनका आगे कहती हैं, "आपको लगे कि कल आपको मेरी ज़रूरत पड़ेगी। ये इलेक्शन तो मैं पार कर चुकी हूं। अब आपको मेरी ज़रूरत पड़ेगी। अब आपको जरूरत के लिए नींव डालनी है तो यही वक्त है।"
उन्होंने कहा, "जब आपके पॉलिंग बूथ का नतीजा आएगा और उस नतीजे में 100 वोट निकलेंगे या 50 वोट निकलेंगे और उसके बाद जब आप काम के लिए आएंगे तो वही होगा मेरा साथ...''
ट्विटर पोस्ट
यहां सुनिये मेनका गांधी का विवादित भाषण
Women and Child Minister #ManekaGandhi on camera says:
— Khabar Bar (@Khabar_Bar) April 12, 2019
“I am going to win for sure. If Muslims won’t vote for me and then come to ask for work, I will have to think, what’s the use of giving them jobs.”#LokSabhaElections2019 @ECISVEEP pic.twitter.com/BHG5kwjwmQ
सफाई
विवाद बढ़ने पर दी सफाई
अपने बयान पर विवाद बढ़ने के बाद मेनका गांधी ने सफाई देते हुए कहा कि उनके बयान को काट-छांटकर पेश किया गया है। उन्होने कहा, "मैंने खुद अपने अल्पसंख्यक सेल की एक मीटिंग बुलाई थी। आप सभी जानते हैं कि इतने सालों में अल्पसंख्यक लोगों को बहुत चाहती हूं। अगर आप मेरा पूरा भाषण देखें तो जिस भी चैनल से सिर्फ एक वाक्य निकाला है वह आधा-अधूरा है।"
उन्होंने कहा कि उनका पूरा भाषण प्यार भरा था।
ट्विटर पोस्ट
मेनका गांधी ने विवादित बयान पर दी सफाई
#WATCH Union Minister Maneka Gandhi reacts on her remark during her speech before a gathering of Muslims in Sultanpur y'day. She says, "I had called a meeting of our minority cell...If you read my complete speech, channel is running that one sentence out of context incomplete. pic.twitter.com/OaZ3h8VqTt
— ANI UP (@ANINewsUP) April 12, 2019
जानकारी
बेटे वरुण गांधी के साथ बदली गई हैं मेनका की सीट
मेनका गांधी फिलहाल पीलीभीत से सांसद है, लेकिन इस बार के लोकसभा चुनाव में उन्हें सुल्तानपुर से उम्मीदवार बनाया गया है। यहां से उनके बेटे वरुण गांधी सांसद हैं, जिन्हें इस बार पीलीभीत से चुनावी मैदान में उतारा गया है।