LOADING...
राहुल गांधी के 'मैच फिक्सिंग' दावे का चुनाव आयोग ने किया खंडन, बताया बेबुनियाद और बेतुका
चुनाव आयोग ने राहुल गांधी के मैच फिक्सिंग दावों का जवाब दिया

राहुल गांधी के 'मैच फिक्सिंग' दावे का चुनाव आयोग ने किया खंडन, बताया बेबुनियाद और बेतुका

लेखन गजेंद्र
Jun 07, 2025
06:07 pm

क्या है खबर?

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को एक बार फिर महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में गड़बड़ियों का मुद्दा उठाते हुए भूचाल ला दिया, जिसके बाद चुनाव आयोग ने अपना बयान जारी किया है। चुनाव आयोग ने कांग्रेस नेता के आरोपों को पूरी तरह बेबुनियाद और बेतुका बताया है और कहा कि नेता प्रतिपक्ष के द्वारा तथ्यों को बार-बार नजरअंदाज किया जा रहा है। आयोग ने कहा कि ऐसे आरोपों से आयोग के कर्मचारियों का मनोबल गिरता है।

आरोप

चुनाव आयोग ने क्या कहा?

आयोग ने 2 पन्नों के बयान में कहा कि महाराष्ट्र चुनाव में मतदाता सूचियों को अंतिम रूप देने के बाद 9.77 करोड़ मतदाताओं के मुकाबले केवल प्रथम अपीलीय प्राधिकारी (जिलाधिकारी) के पास केवल 89 अपील आई थी, इसलिए यह साफ है कि 2024 महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस या अन्य राजनीतिक दल की शिकायत नहीं थी। कांग्रेस के 27,099 समेत सभी राजनीतिक दलों ने बूथ स्तर के एजेंट भी नियुक्त किए थे, ऐसे में लापरवाही के आरोप निराधार हैं।

आरोप

आरोपों को बेतुका बताया

आयोग ने कहा कि दिसंबर 2024 में भी कांग्रेस के द्वारा उठाए गए सभी सवालों के जवाब वेबसाइट पर उपलब्ध हैं, ऐसे में लग रहा है कि बार-बार तथ्यों को नजरअंदाज किया जा रहा है। आयोग ने कहा कि मतदाताओं द्वारा किसी भी प्रतिकूल फैसले के बाद, यह कहकर चुनाव आयोग को बदनाम करने की कोशिश करना पूरी तरह से बेतुका है। आयोग ने कहा कि गलत सूचना कानून का अनादर है और कर्मचारियों को हतोत्साहित भी करती है।

दावा

राहुल गांधी ने क्या किया है दावा?

राहुल गांधी ने समाचार पत्रों में महाराष्ट्र चुनाव में मैच फिक्सिंग का आरोप लगाते हुए लेख लिखा है, जिसे एक्स पर साझा किया है। राहुल ने समाचार पत्र की प्रति साझा करते हुए बताया लिखा, 'चुनाव की चोरी का पूरा खेल! 2024 का महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव लोकतंत्र में धांधली का ब्लूप्रिंट था।' उन्होंने चुनाव की धांधली को 5 चरण में समझाया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि महाराष्ट्र के बाद यह खेल अब बिहार में भी होगा।

ट्विटर पोस्ट

राहुल गांधी ने साझा किया समाचार पत्र का लेख