LOADING...
पश्चिम बंगाल में मतदाता सूची में गड़बड़ी पकड़ी गई, 4 चुनाव अधिकारियों का होगा निलंबन
पश्चिम बंगाल में मतदाता सूची में गड़बड़ी पाई गई

पश्चिम बंगाल में मतदाता सूची में गड़बड़ी पकड़ी गई, 4 चुनाव अधिकारियों का होगा निलंबन

लेखन गजेंद्र
Aug 05, 2025
04:13 pm

क्या है खबर?

बिहार के बाद अब पश्चिम बंगाल में भी मतदाता सूची के सत्यापन का काम शुरू हो गया है। इसके तहत राज्य में मतदाता सूची में गड़बड़ी पकड़ी गई है। चुनाव आयोग ने मुख्य सचिव को लिखे पत्र में कहा कि दक्षिण 34 परगना के विधानसभा क्षेत्र बरुईपुर पूर्व और पूर्व मेदिनीपुर के मोयना विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सूची में गलत नाम जोड़े गए हैं। आयोग ने संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई कर सूचित करने को कहा है।

पत्र

दो विधानसभा क्षेत्रों में गड़बड़ी की सूचना

आयोग ने पत्र में लिखा, "पश्चिम बंगाल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने 29 जुलाई, 2025 को भेजे ईमेल में एक रिपोर्ट भेजी है, जिसमें विधानसभा संख्या 137 बरुईपुर पूर्व (दक्षिण 24 परगना) और विधानसभा संख्या 206 मोयना (पूर्व मेदिनीपुर जिला) के निर्वाचक पंजीकरण अधिकारी (ERO) और सहायक निर्वाचक पंजीकरण अधिकारी (AERO) द्वारा निर्वाचक नामावलियों में गलत तरीके से नाम जोड़े जाने की जानकारी दी गई है।" आयोग ने इनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई को कहा है।

पहचान

4 अधिकारियों पर गिरेगी गाज

आयोग ने बताया कि आरोपी अधिकारियों में बरुईपुर के ERO देबोत्तम दत्ता चौधरी, उप परियोजना निदेशक (निगरानी), जिला ग्रामीण विकास प्रकोष्ठ, बरुईपुर के AERO तथागत मंडल, मनरेगा के सहायक कार्यक्रम अधिकारी, मोयना के ERO बिपुल सरकार, अल्पसंख्यक मामलों के जिला अधिकारी और मोयना के AERO सिद्ध दास, तामुक ब्लॉक के लेखा परीक्षा अधिकारी शामिल हैं। इनके समेत आकस्मिक डेटा प्रविष्टि ऑपरेटर सुरजित हल्दर के खिलाफ FIR दर्ज करने को कहा गया है।