चुनाव आयोग ने बदली हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीख, अब 5 अक्टूबर को होगा मतदान
चुनाव आयोग ने शनिवार को हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों में बलदाव की घोषणा की है। इसके तहत अब राज्य में 5 अक्टूबर को एक ही चरण में मतदान होगा। पूर्व में आयोग ने हरियाणा के मतदान के लिए 1 अक्टूबर की तारीख निर्धारित की थी। इसी तरह आयोग ने अब जम्मू-कश्मीर में होने वाले विधानसभा चुनाव की मतगणना की तारीख में भी बदलाव किया है। अब राज्य के मतों की गणना 8 अक्टूबर को होगी।
यहां देखें बदली हुई तारीख
ये है संशोधित चुनावी कार्यक्रम
संशोधित चुनाव कार्यक्रम के अनुसार, हरियाणा में अब 5 सितंबर को चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने का नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा और 12 सितंबर नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख होगी। इसके बाद 16 सितंबर तक नामांकनों की जांच और नाम वापसी की प्रक्रिया होगा। इसके बाद 5 अक्टूबर को 1 चरण में मतदान होगा। जम्मू-कश्मीर और हरियाणा के मतों की गणना अब 4 की जगह 8 अक्टूबर को एकसाथ होगी।
हरियाणा भाजपा ने की थी तारीख बदलने की मांग
हरियाणा भाजपा अध्यक्ष मोहन लाल बडोली ने 24 अगस्त को आयोग को पत्र लिखकर चुनाव तारीखों में बदलाव की मांग की थी। उन्होंने कहा था कि 1 अक्टूबर की मतदान की तारीख से पहले और बाद में कई छुट्टियां हैं, जिससे राज्य में मतदान प्रतिशत कम रह सकता है। उन्होंने बताया कि 28-29 सितंबर को शनिवार-रविवार, 2 अक्टूबर को गांधी जयंती और 3 को अग्रसेन जयंती की छुट्टी है। ऐसे में लंबी छुटि्टयों के कारण लोग बाहर जा सकते हैं।