Page Loader
चुनाव आयोग ने AIADMK के महासचिव के रूप में पलानीस्वामी के नाम को मंजूरी दी
चुनाव आयोग ने पलानीस्वामी को AIADMK के महासचिव के रूप में मंजूरी दी

चुनाव आयोग ने AIADMK के महासचिव के रूप में पलानीस्वामी के नाम को मंजूरी दी

लेखन गजेंद्र
Jul 11, 2023
05:51 pm

क्या है खबर?

ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (AIADMK) में जारी दावेदारी की लड़ाई के बीच चुनाव आयोग का मंगलवार को बड़ा फैसला आया। आयोग ने AIADMK के महासचिव के रूप में एडप्पादी के पलानीस्वामी को मंजूरी दी। द न्यू इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, आयोग ने कई राजनीतिक दलों के संगठनात्मक चुनावों के बाद उनके वर्तमान पदाधिकारियों को अपडेट किया है। इसमें AIADMK के पदाधिकारियों की सूची भी लगी है। आयोग के फैसले से के पलानीस्वामी नेतृत्व को मंजूरी मिल गई है।

जीत

मद्रास हाई कोर्ट में भी हुई थी पलानीस्वामी की जीत

28 मार्च को AIADMK प्रमुख पलानीस्वामी के पक्ष में मद्रास हाई कोर्ट का फैसला आया था। कोर्ट ने पलानीस्वामी की अंतरिम महासचिव पद पर नियुक्ति और प्रतिद्वंदी नेता ओ पन्नीरसेल्वम को पार्टी से निष्कासित किये जाने के फैसले के खिलाफ दायर याचिका को खारिज कर दिया था। पन्नीरसेल्वम ने पलानीस्वामी के नेतृत्व को चुनौती देते हुए उन्हें महासचिव बनाए जाने पर सवाल उठाए थे। AIADMK में महासचिव ही पार्टी का प्रमुख होता है।