Page Loader
राज्यसभा की 4 सीटों पर 19 जनवरी को चुनाव, दिल्ली की 3 सीटें शामिल
राज्यसभा की 4 सीटों पर होंगे 19 जनवरी को चुनाव

राज्यसभा की 4 सीटों पर 19 जनवरी को चुनाव, दिल्ली की 3 सीटें शामिल

लेखन गजेंद्र
Dec 22, 2023
06:11 pm

क्या है खबर?

चुनाव आयोग ने शुक्रवार को जानकारी दी कि राज्यसभा की 4 सीटों के लिए अगले साल 19 जनवरी को चुनाव होंगे। इसमें दिल्ली की 3 और सिक्किम की एक सीट शामिल है। दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) से सांसद संजय सिंह, सुशील कुमार गुप्ता और नारायण दास गुप्ता का 6 साल का कार्यकाल अगले साल 27 जनवरी को पूरा हो रहा है। इसी तरह सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट के हिशे लाचुंगपा का कार्यकाल 23 फरवरी को समाप्त हो रहा है।

चुनाव

नामांकन की प्रक्रिया 2 जनवरी से

हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, चुनाव के लिए अधिसूचना जारी होने के बाद 2 जनवरी से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी। पर्चा दाखिल करने की अंतिम तिथि 9 जनवरी होगी। 19 जनवरी को मतदान के दिन पहले से चली आ रही परंपरा के अनुसार मतदान सुबह 9ः00 बजे से शाम 4ः00 बजे तक होगा। वोटों की गिनती शाम 5ः00 बजे से शुरू होगी। चुनाव आयोग ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली को राज्यसभा में 3 सीटें आवंटित की गई हैं।

संघर्ष

AAP के एक राज्यसभा सांसद जेल में बंद

AAP के एक राज्यसभा सांसद संजय सिंह शराब नीति मामले में कथित मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों को लेकर जेल में बंद हैं। उनको प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 4 अक्टूबर को गिरफ्तार किया था। इसके अलावा मानसून सत्र के दौरान संजय को कथित कदाचार और सभापति के निर्देशों का बार-बार उल्लंघन करने पर निलंबित किया गया था। वह 24 जुलाई से राज्यसभा से निलंबित चल रहे हैं।