Page Loader
लोकसभा में शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का दावा, 7 साल में कोई पेपर लीक नहीं हुआ
शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि कोई पेपर लीक नहीं हुआ

लोकसभा में शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का दावा, 7 साल में कोई पेपर लीक नहीं हुआ

लेखन गजेंद्र
Jul 22, 2024
03:56 pm

क्या है खबर?

संसद के मानसून सत्र के पहले दिन विपक्ष राष्ट्रीय प्रवेश-सह पात्रता परीक्षा (NEET) को लेकर केंद्र सरकार पर हमलावर है। इस दौरान केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के एक दावे से सदन में हंगामा खड़ा हो गया। प्रधान ने 7 साल में 70 पेपर लीक से जुड़े सवाल पर अंग्रेजी में जवाब देते हुए कहा, "पिछले 7 सालों में पेपर लीक का कोई सबूत नहीं। मामला (NEET) अभी सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है। सभी बातें सामने आ चुकी हैं।"

दावा

आगे क्या बोले प्रधान? 

प्रधान ने आगे कहा, "सारे सवालों के जवाब मिल चुके हैं। राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने 240 से अधिक परीक्षाएं आयोजित की हैं। इनके लिए 5 करोड़ से अधिक छात्रों ने आवेदन किया है और साढ़े 4 करोड़ छात्रों ने सफलतापूर्वक भाग लिया। केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) मामले से जुड़ी जांच कर रही है। कुछ छिपाया नहीं गया है, सब कुछ रिकॉर्ड में है।" बता दें, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने NEET मुद्दे पर सरकार को घेरा था।

ट्विटर पोस्ट

संसद में जवाब देते धर्मेंद्र प्रधान