महाराष्ट्र: मेरे पीछे ED नहीं पड़ेगी क्योंकि मैं भाजपा सांसद हूं- संजय पाटिल
क्या है खबर?
महाराष्ट्र के सांगली से भाजपा सांसद संजय पाटिल ने विवादित बयान दिया है। उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र में हुए एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) उनके पीछे नहीं पड़ेगी क्योंकि वह भाजपा के सांसद हैं।
आगे बयान को मजाकिया ट्विस्ट देते हुए उन्होंने कहा कि उनके ऊपर इतना कर्ज है कि ED भी हैरान रह जाएगी।
पाटिल के इस बयान पर कांग्रेस हमलावर हो गई है और भाजपा पर एजेंसियों का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है।
बयान
पाटिल ने क्या कहा?
सांगली में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पाटिल ने कहा, "ED मेरे पीछे नहीं पड़ेगी क्योंकि मैं भाजपा का सांसद हूं। हमें दिखावे के लिए 40 लाख रुपए की महंगी कार खरीदने के वास्ते कर्ज लेना पड़ता है। हमने कितना कर्ज ले रखा है, यह देखकर ED हैरान रह जाएगी"
उन्होंने आगे कहा कि वो सच कह रहे हैं और अगर उनकी बात की रिकॉर्डिंग भी हो जाए तो उन्हें कोई दिक्कत नहीं है।
निशाना
कांग्रेस ने कहा- साफ हुआ भाजपा करती है एजेंसियों का दुरुपयोग
पाटिल के इस बयान के बाद कांग्रेस ने भाजपा पर निशाना साधा है। महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रवक्ता अतुल लोंढे ने मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भाजपा सांसद के इस बयान से साफ हो गया है कि केंद्र सरकार विपक्षी नेताओं के खिलाफ जांच एजेंसियों का दुरुपयोग करती है।
उन्होंने कहा कि जांच एजेंसियों के दुरुपयोग के मामले में अब कोर्ट को ही केंद्र सरकार को उचित दिशा-निर्देश देना चाहिए और ये दुरुपयोग रोकना चाहिए।
अन्य बयान
एक और भाजपा नेता दे चुका है ऐसा ही बयान
बता दें के पाटिल पहले ऐसे भाजपा नेता नहीं हैं जिन्होंने इस तरीके का बयान दिया है। उनसे पहले कांग्रेस से भाजपा में आए हर्षवर्धन पाटिल ने कहा था कि भाजपा में शामिल होने के बाद उन्हें अच्छी नींद आ रही है।
उन्होंने कहा, "हमें भाजपा में शामिल होना था। उन्होंने (विपक्षी नेता) मुझसे पूछा कि मैं भाजपा में शामिल क्यों हुआ? (भाजपा में) सब आसान और शांतिपूर्ण है। मुझे अच्छी नींद आती है क्योंकि कोई भी जांच नहीं होती।"
भाजपा सरकार पर आरोप
विपक्षी पार्टियां लगाती रही हैं एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप
गौरतलब है कि महाराष्ट्र से लेकर पश्चिम बंगाल तक कई विपक्षी पार्टियां केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर जांच एजेंसियों का विपक्षियों के खिलाफ गलत इस्तेमाल करने का आरोप लगा चुकी हैं।
इनमें राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) प्रमुख शरद पवार भी शामिल हैं जिन्होंने कहा था कि ED, CBI (केंद्रीय जांच ब्यूरो), आयकर विभाग और NCB (नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो) जैसी एजेंसियों का इस्तेमाल विपक्षी नेताओं की आवाज को दबाने के लिए किया जा रहा है।