Page Loader
महाराष्ट्र: ED ने ली संजय राउत के घर की तलाशी, शिवसेना नेता ने कही यह बात
ED ने ली संजय राउत के घर की तलाशी

महाराष्ट्र: ED ने ली संजय राउत के घर की तलाशी, शिवसेना नेता ने कही यह बात

Jul 31, 2022
12:56 pm

क्या है खबर?

प्रवर्तन निदेशालय (ED) के अधिकारियों ने आज सुबह पात्रा चॉल भूमि घोटाला मामले में शिवसेना नेता संजय राउत के घर तलाशी ली है। इससे पहले एजेंसी ने कई बार समन भेजकर राउत को पूछताछ के लिए बुलाया था। इस मामले में राउत, उनकी पत्नी और सहयोगियों पर मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है। दूसरी तरफ राउत ने किसी भी प्रकार की गड़बड़ी से इनकार करते हुए कहा कि उन्हें राजनीतिक बदले की भावना से निशाना बनाया जा रहा है।

मामला

क्या है पात्रा चॉल भूमि घोटाला?

पात्रा चॉल गोरेगांव में स्थित एक जगह है। करीब 47 एकड़ में फैले इस इलाके में 672 घर थे। 2008 में गुरु आशीष कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड को इसके पुनर्विकास का काम सौंपा गया था। पिछले करीब 14 सालों से यह काम लंबित है। ED का दावा है कि संजय राउत के करीबी सहयोगी प्रवीण राउत ने और कंपनी के दूसरे निदेशकों ने सरकार से धोखाधड़ी करते हुए जमीन को निजी डेवलेपरों को बेचकर 900 करोड़ रुपये जुटाए थे।

प्रतिक्रिया

घोटाले से मेरा कोई लेना-देना नहीं- राउत

ED की तलाशी के बाद राउत ने ट्विटर पर लिखा कि उनका इस घोटाले से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने शिवसेना संस्थापक के नाम की शपथ लेते हुए कहा कि बालासाहेब ठाकरे ने लड़ना सिखाया है और वो शिवसेना के लिए लड़ते रहेंगे। राउत से इस मामले में एक जुलाई को ED ने पूछताछ की थी और उन्होंने करीब 10 घंटे एजेंसी के कार्यालय में बिताए थे। प्रीवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग (PMLA) के तहत उनसे पूछताछ हुई थी।

जानकारी

अप्रैल में जब्त हुई थी राउत के परिवार की संपत्ति

ED ने इस मामले में अप्रैल में राउत की पत्नी वर्षा राउत और उनके दो सहयोगियों की करीब 11.15 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की थी। जब्त संपत्तियों में दादर स्थित वर्षा राउत का एक फ्लैट भी शामिल था। इसके अलावा वर्षा राउत और स्वपना पाटकर के संयुक्त मालिकाना हक वाले आठ प्लॉट भी जब्त किए गए थे। स्वपना, सुजीत पाटकर की पत्नी हैं, जो ED के अनुसार, संजय राउत के करीबी सहयोगी हैं।

संबंध

इस मामले में क्या है संजय राउत का संबंध?

ED ने फरवरी में ECIR दर्ज कर 1 फरवरी को प्रवीण और सुजीत पाटकर के सात ठिकानों की तलाश लेने के बाद 2 फरवरी को प्रवीण को गिरफ्तार किया था। जांच में उसकी संजय राउत से दोस्ती होना और प्रवीण की पत्नी माधुरी ने संजय राउत की पत्नी वर्षा को 55 लाख रुपये का ब्याज मुक्त ऋण देना सामने आया था। आरोप है कि राउत परिवार ने उसी पैसे से दादर में फ्लैट खरीदा था।

जानकारी

उप राष्ट्रपति को पत्र भेज चुके हैं राउत

संजय राउत ने उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू को पत्र भेजकर पात्रा चॉल भूमि घोटाला मामले में ED द्वारा उन्हें, उनके रिश्तेदारों, दोस्तों और परिचितों के खिलाफ अपनी शक्तियों का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया था।