
कर्नाटक में मुख्यमंत्री बदलने की सुगबुगाहट तेज, कांग्रेस विधायक ने हाईकमान को दी बड़ी धमकी
क्या है खबर?
कर्नाटक में मुख्यमंत्री पद में बदलाव की सुगबुगाहट तेज हो गई है। इसको लेकर कांग्रेस के ही विधायक दो खेमों में बंटे नजर आ रहे हैं। इस बीच कर्नाटक कांग्रेस के प्रभारी रणदीप सुरजेवाला करीब 100 विधायकों के साथ निजी बातचीत करने के लिए बेंगलुरु पहुंच गए हैं। उनसे मुलाकात से पहले ही उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के करीबी विधायक एचए इकबाल हुसैन ने मुख्यमंत्री न बदले जाने पर पार्टी के सत्ता से बाहर होने की धमकी तक दे दी है।
सवाल
कैसे शुरु हुई मुख्यमंत्री बदले जाने की सुगबुगाहट?
कर्नाटक में सिद्धारमैया की जगह शिवकुमार को मुख्यमंत्री बनाए जाने की चर्चा तब शुरू हुई, जब विधायक हुसैन ने दावा किया था कि शिवकुमार 2-3 महीने में मुख्यमंत्री बन सकते हैं। उन्होंने कहा था कि हर कोई जानता है कि कर्नाटक में जीत हासिल करने के लिए किसने संघर्ष, पसीना, प्रयास और रुचि दिखाई है। उसके बाद सहकारिता मंत्री केएन राजन्ना और बसवराज शिवगंगा भी यही दावा कर चर्चा को तेज कर दिया था।
बयान
हुसैन ने अब क्या दिया बयान?
हुसैन ने कहा, "कांग्रेस के 100 से अधिक विधायक उपमुख्यमंत्री शिवकुमार का समर्थन कर रहे हैं। यह सिर्फ मेरी बात नहीं है। 100 से ज्यादा विधायक बदलाव के पक्ष में हैं। उनमें से कई इस पल का इंतजार कर रहे हैं।" उन्होंने कहा, "समर्थन करने वाले विधायक राज्य में सुशासन चाहते हैं और मानते हैं कि शिवकुमार एक अवसर के हकदार हैं। उन्होंने पार्टी के लिए अथक काम किया है और संगठन को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाई है।"
धमकी
हुसैन ने क्या दी है धमकी?
हुसैन ने कहा, "शिवकुमार के कर्नाटक प्रदेशाध्यक्ष बनने के बाद से पार्टी की किस्मत में आए बदलाव को सभी ने देखा है। उनके प्रयासों की वजह से अधिकतर लोग उनके लिए अपना समर्थन व्यक्त कर रहे हैं" उन्होंने कहा, "मैं इस मुद्दे को सुरजेवाला के साथ बैठक में उठाउंगा, जिन्हें हाईकमान ने चर्चा के लिए भेजा है। अगर अभी बदलाव नहीं हुआ तो कांग्रेस 2028 में सत्ता में नहीं रह पाएगी। पार्टी के हित में अभी इसकी जरूरत है।"
बयान
खड़गे ने मामले पर क्या दिया था बयान?
मुख्यमंत्री पद में बदलाव के सवाल पर सोमवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने फैसला हाईकमान पर पर टाल दिया था। उन्होंने कहा था, "यह फैसला हाईकमान के हाथ में है, कोई भी यह नहीं कह सकता कि हाईकमान में क्या चल रहा है। यह हाईकमान पर छोड़ दिया गया है, उनके पास आगे की कार्रवाई करने का अधिकार है, लेकिन अनावश्यक रूप से किसी के लिए समस्या पैदा नहीं करनी चाहिए।"
स्पष्टीकरण
सुरजेवाला ने बैठक को लेकर कही यह बात
कर्नाटक कांग्रेस प्रभारी सुरजेवाला ने 100 विधायकों के साथ होने वाली निजी के सवाल पर कहा कि यह दौरा आत्मनिरीक्षण और कर्नाटक के विकास को सुनिश्चित करने के लिए एक संगठनात्मक अभ्यास है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया है कि संभावित नेतृत्व परिवर्तन की कोई भी खबर अभी तक कल्पना मात्र है। इसी तरह मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने भी नेतृत्व परिवर्तन की संभावना को पूरी तरह से खारिज कर दिया।
बयान
मुख्यमंत्री ने क्या दिया बयान?
मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने इस पूरे मामले पर कहा, "कांग्रेस सरकार 5 साल तक चट्टान की तरह मजबूत रहेगी और उसे कोई नहीं हिला सकता है।" शिवकुमार के साथ संबंधों पर उन्होंने एकता दिखाने के लिए उपमुख्यमंत्री का हाथ पकड़ लिया और कहा, "हमारे बीच अच्छे संबंध हैं।" यह पूछे जाने पर कि क्या उनके बीच दरार डालने की कोशिश की जा रही है तो उन्होंने कहा, "हम दूसरों की बात नहीं सुनते हैं और एकजुट हैं।"