
राजस्थान चुनावः 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' वाले जेठालाल भाजपा के लिए मांगेगे वोट
क्या है खबर?
अब तक आपने जेठालाल गड़ा को कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में कॉमेडी करते देखा होगा।
लेकिन, अगर अब वे आकर आपसे वोट मांगे तो चौंकिये मत। जी हां, जेठालाल का किरदार निभाने वाले टेलीविजन कलाकार दिलीप जोशी राजस्थान विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लिए प्रचार करेंगे।
जोशी चित्तौड़गढ़ की बड़ी सादड़ी विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी ललित अस्तवाल के समर्थन में सार्वजनिक सभा कर वोट के लिए अपील करेंगे।
मुकाबला
कौन हैं दिलीप जोशी?
26 मई, 1968 को गुजरात में जन्मे दिलीप जोशी ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 1998 में की थी। इससे पहले वो गुजराती थिएटर में काम करते थे।
जोशी, तारक मेहता का उल्टा चश्मा के प्रमुख कलाकारों में से एक हैं। सीरियल के अलावा वे 'हम आपके हैं कौन', 'मैंने प्यार किया', 'शुभ मंगल सावधान', 'क्या बात है' जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं।
भाजपा को उम्मीद है कि जोशी अपने प्रशंसकों की भारी भीड़ खींच पाएंगे।
जानकारी
गुजराती पत्रिका में छपने वाले कॉलम पर आधारित है सीरियल
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' टेलीविजन पर सबसे लंबे समय तक चलने वाले सीरियलों में से एक है।
यह सीरियल गुजराती साप्ताहिक पत्रिका 'चित्रलेखा' में छपने वाले तारक मेहता के 'दुनिया ने उंधा चश्मा' कॉलम पर आधारित है।
इसका प्रसारण साल 2008 से जारी है। यह मुंबई के गोकुलधाम की एक कहानी है।
शाहरुख खान, ऋतिक रोशन, अजय देवगन और अमिताभ बच्चन जैसे बॉलीवुड सुपरस्टार भी अपनी फिल्मों के प्रचार के लिए इस सीरियल में नजर आ चुके हैं।
वोटिंग
राजस्थान में 7 दिसंबर को डाले जाएंगे वोट
राजस्थान में कुल 200 विधानसभा सीटे हैं। इन पर 7 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे। चुनाव के नतीजे 11 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे।
साल 2013 के विधानसभा चुनाव में भाजपा 163 सीटों के साथ राज्य में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी और वसुंधरा राजे मुख्यमंत्री बनी थीं।
अब वसुंधरा राजे के सामने अपनी कुर्सी बचाने की चुनौती है तो वहीं कांग्रेस राज्य में सरकार बनाने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है।