
TMC सांसद डेरेक ओ ब्रायन का प्रधानमंत्री मोदी पर हमला, बोले- उनके हाथ खून से रंगे
क्या है खबर?
तृणमूल कांग्रेस (TMC) के नेता और राज्यसभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर संघवाद को कुचलने का आरोप लगाया।
उन्होंने एक्स पर लिखा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्यसभा में मन की बात करते हैं। उनकी सरकार ने संसद को एक गहरे, अंधेरे कक्ष में बदल दिया है। रोजगार, महंगाई, मणिपुर पर कोई गारंटी नहीं। संघवाद के बारे में उस व्यक्ति के खोखले शब्द, जिसके हाथ संघवाद को कुचलने के खून से रंगे हैं।'
विरोध
संघवाद पर क्या बोले थे प्रधानमंत्री मोदी ?
हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, राज्यसभा में अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने संघवाद की बात की थी।
उन्होंने कहा, "मैंने हमेशा कहा है कि आज देश को प्रतिस्पर्धी सहकारी संघवाद की जरूरत है। हमारे राज्यों के बीच स्वस्थ प्रतिस्पर्धा होनी चाहिए, ताकि वे तेजी से आगे बढ़ें। हमें सकारात्मक मानसिकता के साथ चलने की जरूरत है। विकास से ही हम देश का विकास कर पाएंगे।"
उन्होंने कहा, "राज्यों के बीच इस पर कोई विवाद नहीं हो सकता।"
निशाना
प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर साधा निशाना
राज्यसभा में दिए करीब डेढ़ घंटे के भाषण में प्रधानमंत्री मोदी ने आधे से अधिक समय तक कांग्रेस और देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू पर निशाना साधा।
उन्होंने कांग्रेस पर देश में विकास न करने और कड़े फैसले न लेने का आरोप लगाया। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस ने कई सालों तक अंग्रेजों द्वारा लागू फैसलों को हटाने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई।
प्रधानमंत्री मोदी ने पूर्व की मनमोहन सिंह की सरकार को भी घेरा।