मुख्यमंत्री आतिशी और उनके समर्थकों के खिलाफ 2 अलग-अलग आमले दर्ज, पुलिस से मारपीट का आरोप
क्या है खबर?
दिल्ली के विधानसभा चुनाव से एक दिन पहले दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को 2 मामले दर्ज किए हैं, जिसमें पहला मामला मुख्यमंत्री आतिशी और दूसरा मामला उनके समर्थकों के खिलाफ दर्ज किया गया है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है और उनके समर्थकों पर एक पुलिस अधिकारी पर हमला करने का आरोप है।
आतिशी ने पुलिस की कार्रवाई को भाजपा और चुनाव आयोग की साजिश बताई है।
आरोप
आतिशी के समर्थकों पर क्या है आरोप?
पुलिस ने बताया कि सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (AAP) के 2 सदस्यों अश्मित और सागर मेहता ने सोमवार देर रात को 1 बजे गोविंदपुरी थाने के हेड कांस्टेबल के काम में बाधा डाला और उन पर हमला किया है।
पुलिस ने बताया कि हेड कांस्टेबल कौशल पाल को भीड़ की सूचना मिली, जिसके बाद वे फतेह सिंह मार्ग पर पहुंचे और भीड़ का वीडियो बनाना शुरू किया। तभी उनपर AAP कार्यकर्ताओं ने हमला कर दिया।
दोनों पुलिस गिरफ्त में हैं।
बयान
आतिशी ने क्या कहा?
दिल्ली पुलिस की कार्रवाई पर कालकाजी से AAP उम्मीदवार आतिशी ने चुनाव आयोग और पुलिस पर भाजपा का साथ देने का आरोप लगाया है।
उन्होंने एक्स पर लिखा, 'चुनाव आयोग भी ग़ज़ब है! रमेश बिधूड़ी जी के परिवार के सदस्य खुले-आम आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं। उन पर कोई एक्शन नहीं। मैंने शिकायत कर के पुलिस और आयोग को बुलाया, और इन्होंने मेरे ऊपर केस दर्ज कर दिया! राजीव कुमार जी: आप चुनावी प्रक्रिया कि कितनी धज्जियां उड़ायेंगे।'