मनीष सिसोदिया की जमानत पर फूट-फूटकर रोईं कैबिनेट मंत्री आतिशी, बोलीं- सच्चाई की जीत हुई
दिल्ली की शराब नीति मामले में कथित घोटाले को लेकर पिछले 17 महीने से जेल में बंद पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई। यह खबर जब कैबिनेट मंत्री आतिशी को मिली तो वह फूट-फूटकर रो पड़ीं। उस समय आतिशी द्वारका के नसीरपुर में नए स्कूल का उद्गाघटन कर रही थीं। यहां लोगों को संबोधित करते हुए भावुक हुईं आतिशी ने रुंधे गले से भाषण दिया। उधर, आम आदमी पार्टी (AAP) दफ्तर पर बजा।
भावुक हुईं आतिशी
सुप्रीम कोर्ट ने शर्तों के साथ दी जमानत
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को कुछ शर्तों के साथ मनीष सिसोदिया को जमानत दी। इस दौरान कोर्ट ने कहा कि जमानत के मामले में हाईकोर्ट और ट्रायल कोर्ट सुरक्षित खेल रहे हैं। सजा के तौर पर जमानत से इनकार नहीं कर सकते। कोर्ट ने सिसोदिया को 10 लाख रुपये का मुचलका भरने को कहा है। साथ ही उनको अपना पासपोर्ट सरेंडर करना होगा और हर सोमवार को थाने में हाजिरी लगानी होगी। उनका मुख्यमंत्री कार्यालय में प्रवेश प्रतिबंध नहीं होगा।