दिल्ली में भाजपा का वादा; KG से PG तक मुफ्त शिक्षा, युवाओं को 15,000 रुपये भत्ता
क्या है खबर?
दिल्ली के विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए भाजपा ने मंगलवार को अपने घोषणा पत्र (संकल्प पत्र) में कई वादे किए हैं।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में अनुराग ठाकुर ने बताया कि भाजपा चुनाव जीतने के बाद दिल्ली के जरूरतमंद छात्रों को सरकारी शिक्षण संस्थानों में किंडरगार्टन (KG) से लेकर परास्नातक (PG) तक मुफ्त शिक्षा दिलाएगी।
साथ ही दिल्ली के प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं को 15,000 रुपये की वित्तीय सहायता की जाएगी और यात्रा भत्ता मिलेगा।
वादा
ऑटो चालकों के लिए भी वादा
भाजपा ने दिल्ली के ऑटो-टैक्सी चालकों और घरेलू कामगारों के लिए कल्याण बोर्ड बनाने, 10 लाख रुपये का जीवन बीमा, 5 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा, वाहन बीमा और उनके बच्चों के लिए छात्रवृत्ति देने का वादा किया है।
घरेलू कामगारों को 6 महीने का मातृत्व अवकाश भी दिया जाएगा।
इसके अलावा अनुसूचित जाति के छात्रों को तकनीकी और व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के लिए 1,000 रुपये प्रतिमाह स्टाइपेंड दिया जाएगा।
भ्रष्टाचार की जांच के लिए विशेष जांच दल (SIT) गठित होगा।
ट्विटर पोस्ट
भाजपा ने संकल्प पत्र जारी किया
विकसित दिल्ली के लिए भाजपा के संकल्प...#भाजपा_के_संकल्प pic.twitter.com/zrxAFss82s
— BJP (@BJP4India) January 21, 2025