दिल्ली में कांग्रेस का वादा, सत्ता में आने पर 500 रुपये में सिलेंडर और बिजली मुफ्त
क्या है खबर?
दिल्ली के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने गुरुवार को अपना घोषणा पत्र जारी करते हुए बड़ा वादा किया।
पार्टी ने सत्ता में आने पर 500 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर देने और 300 यूनिट बिजली मुफ्त करने का वादा किया है। साथ ही मुफ्त राशन किट भी दी जाएगी।
यह घोषणा करने के लिए तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी कांग्रेस कार्यालय में आए थे। उन्होंने बताया कि दिल्ली चुनाव जीतने के बाद कांग्रेस यहां भी तेलंगाना जैसी गारंटी लागू करेगी।
कांग्रेस
दिल्ली चुनाव में कांग्रेस के क्या है 5 वादें?
कांग्रेस ने गुरुवार को 'महंगाई मुक्त' योजना की घोषणा करते हुए गैस सिलेंडर और मुफ्त बिजली के अलावा राशन किट में 2 किलो चीनी, 1 किलो तेल, 6 किलो दाल और 250 ग्राम चायपत्ती देने का वादा किया।
इससे पहले कांग्रेस ने महिलाओं को हर महीने 2,500 रुपये और शिक्षित बेरोजगार युवाओं को एक साल तक हर महीने 8,500 रुपये देने का वादा किया था।
कांग्रेस 'जीवन रक्षा योजना' के तहत 25 लाख रुपये के मुफ्त इलाज भी देगी।
ट्विटर पोस्ट
कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस
LIVE: Press briefing by Shri @revanth_anumula, Shri @qazinizamuddin and Shri @devendrayadvinc at DPCC Office, Delhi. https://t.co/NFTbq4dpcN
— Congress (@INCIndia) January 16, 2025